Delhi Mayor Election LIVE: दिल्ली के मेयर का चुनाव फिर टला, आप के नेता सदन में धरने पर बैठे
Delhi MCD Mayor Election LIVE: दिल्ली के मेयर का चुनाव मंगलवार (24 जनवरी) को फिर टल गया. पार्षदों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
LIVE
Background
Delhi Mayor Election LIVE: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले डेढ़ महीने से जारी घमासान का आज अंत हो सकता है. आज दिल्ली को नया मेयर (Mayor) मिल सकता है. दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन की बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे फिर से शुरू होनी है. तय एजेंडे के मुताबिक, सबसे पहले निर्वाचित पार्षद शपथ लेंगे. उसके बाद एलजी द्वारा नामित 10 एल्डरमैन काउंसलर शपथ लेंगे. फिर मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होगा. इसी के साथ 10 साल बाद पूरी दिल्ली को आज महिला मेयर मिलेगी.
AAP ने लगया था ये आरोप
पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने उम्मीद जताई है कि, 'इस बार एमसीडी सदन में कार्यवाही बिना किसी अप्रिय घटना के होगी. उन्होंने कहा कि मनोनीत सदस्य यानी एल्डरमैन काउंसलर्स ही पहले शपथ लेंगे. फिर अन्य सदस्य शपथ लेंगे. मुझे नहीं लगता कि आप इसे मुद्दा बनाएगी. ऐसा करने से उनका ही नुकसान होगा. मुझे उम्मीद है कि हम कल महापौर का चुनाव कर पाएंगे. दूसरी तरफ AAP ने 6 जनवरी को आरोप लगाया था कि मनोनीत सदस्य BJP के कार्यकर्ता हैं. उन्हें महापौर के चुनाव में मतदान करने की अनुमति देने के लिए पहले शपथ दिलाई जा रही थी.
MCD Mayor Election LIVE: बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की प्रक्रिया
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हम सुबह 11 बजे से सदन में मतदान के लिए बैठे थे और आखिरकार जब समय आया तो सदन में हंगामा शुरू हो गया. यह गलत है, लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन होना चाहिए.
संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
आप के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वो गुंडागर्दी कर रहे हैं महिल पार्षदों से बदतमीजी कर रहे हैं. 151 वोट हमारे मेयर के पक्ष में था. कोई यहां आ जाए लेकिन ये 151 वोट यही खड़े रहेंगे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने आपको हरा दिया तो आप मेयर चुनाव में हंगामा करेंगे. मैं आज मीडिया से अनुरोध करूँगा की आप दिखाए किसने हंगामा किया.
आप के पार्षद सदन बाहर गैलरी में बैठे
इस बीच आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि मेयर को चुनाव आज ही हो. आप के पार्षद सिविक सेंटर के अंदर ही इंतज़ार कर रहे हैं. आप के विधायक और पार्षद सदन के भीतर और सदन के ठीक बाहर गैलरी में बैठ गए हैं. इनका कहना है कि आज सदन चलाया जाना चाहिये. अगर मेयर का चुनाव नहीं हुआ तो यहीं बैठे रहेंगे. आप विधायकों ने कहा कि बीजेपी के पास नंबर नहीं है इसलिए बीजेपी डर गयी है और वह चुनाव नहीं होने देना चाहती है.
BJP और AAP पार्षदों की धक्का-मुक्की
दिल्ली एमसीडी सदन के बाहर बीजेपी और AAP पार्षदों ने आपस में धक्का-मुक्की तक कर दी. इस दौरान पुलिस बीच बचाव का काम कर रही है. दिल्ली में मेयर चुनाव आज नहीं हो सका. इस मुद्दे पर दिल्ली की राजनीति में सियासी उबाल आना निश्चित है.
BJP और AAP के पार्षदों के बीच जमकर नारेबाजी
दिल्ली निगम सदन के बाहर बीजेपी और आप पार्षदों के बीच जमकर नारेबाजी हो रही है. आप का आरोप है कि बिना किसी वजह के सदन स्थगित कर दिया गया. आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी मेयर का चुनाव लगातार टालने की कोशिश कर रही है.