Delhi Mayor Election Highlights: अपना मेयर चुनने में एक महीने में तीसरी बार नाकाम रहा एमसीडी, AAP जाएगी सुप्रीम कोर्ट, बीजेपी करेगी प्रदर्शन

Delhi Mayor Election Highlights: दिल्ली नगर निगम (MCD) मेयर (Mayor) और डिप्टी मेयर पद का चुनाव तीसरी बार भी टल गया. पीठासीन अधिकारी ने हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

ABP Live Last Updated: 06 Feb 2023 09:52 PM
कांग्रेस ने बीजेपी और आप को सत्ता का लालची बताया

दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव तीसरी बार स्थगित होने का ठीकरा कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर फोड़ा है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आप और बीजेपी को अवसरवादी सोच और सत्ता का लालची बताया.

अनिल चौधरी ने एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर AAP से पूछा ये सवाल

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जब बहुमत के साथ निगम चुनाव जीती है, तब उन्हें नए निगम चुनाव एक्ट के अनुसार चुनाव कराने में परेशानी क्यों हैं?

एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर हर्ष वर्धन का आप पर हमला

बीजेपी नेता डॉक्टर हर्ष वर्धन ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "अकड़ तो देखिए आप की. एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी. बार-बार मेयर चुनाव में विघ्न डाल कर दिल्ली के विकास कार्यों में बाधक बन रही आम आदमी पार्टी पर यह कहावत चरितार्थ होती है. अरविंद केजरीवाल आप मेयर का चुनाव क्यों नहीं होने दे रहे हैं?"

हर्ष वर्धन बोले- AAP कर रही वेद रूपी संविधान की अवहेलना

बीजेपी नेता डॉक्टर हर्ष वर्धन ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, "अंदर काला हृदय, ऊपर गोरा मुख, ऐसे लोगों को मिले, परनिंदा में सुख. क्या यह संविधान के दायरे में है? आप पार्षद द्वारा सदन में उपद्रव/धक्का मुक्की? बीजेपी पार्षदों को पद और करोड़ों रुपये का लालच देना? सजायाफ्ता सदस्यों से वोट डलवाने की कोशिश करना? AAP कर रही वेद रूपी संविधान की अवहेलना!"

एमसीडी मेयर का चुनाव न होना जनता के मत का अपमान: कांग्रेस

दिल्ली कंग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एमसीडी मेयर चुनाव एक बार फिर नहीं होने पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी मेयर का न चुना जाना, आप और बीजेपी की तरफ से जनता के मत का अपमान करना है.

'BJP हारने के बाद गुंडागर्दी कर CM-PM नहीं बनने देगी'

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, "Delhi ने AAP को MCD में बहुमत दिया, लेकिन BJP सरकार नहीं बनाने दे रही है. कल ये यही सब विधानसभा-लोकसभा में करेंगे, जब BJP हारने के बाद गुंडागर्दी कर CM-PM नहीं बनने देगी. AAP पहले दिन से कह रही थी, ये Aldermen से Voting करवाएंगे. आज हमारा अंदेशा सही साबित हुआ.

एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी आप

आप सांसद संजय सिंह ने एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर कहा कि BJP के 4 सांसद मौजूद ही नहीं थे. उन्हें पता था Voting होनी ही नहीं है. AAP के सारे सांसद, विधायक और पार्षदों ने सहनशीलता, संविधान में भरोसा, DMC में भरोसा दिखाते हुए शांतिपूर्वक आचरण रखा. सभी तथ्य लेकर Supreme Court के पास जाएंगे.

लोगों को गुमराह करना केजरीवाल एंड पार्टी की फितरत: रमेश बिधूड़ी

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि लोगों को गुमराह करना केजरीवाल एंड पार्टी की शुरू से ही फितरत रही है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया स्वयं जाकर निगम सदन में रजिस्टर चेक करें, वोटिंग के समय भाजपा के सांसद और विधायक मौजूद थे या नहीं.

एमसीडी मेयर चुनाव पर बोले वीरेंद्र सचदेवा- 'AAP के अंदर है फूट'

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "AAP के अंदर ही फूट है और पार्टी के नेताओं को अपने शीर्ष नेतृत्व पर ही भरोसा नहीं है, यही कारण है कि AAP लगातार मेयर चुनाव को टाल रही है. अरविंद केजरीवाल AAP की बौखलाहट साफ दिख रही है."

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकास कार्यों को बाधित करना चाहती है, इसलिए वह बार-बार मेयर चुनाव में विघ्न डालने का काम कर रही है.

AAP आराजकता फैलाने में विश्वास रखती है: विजेंद्र गुप्ता

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि AAP का रवैया गैर जिम्मेदाराना है. ये तीसरी बार है, जब उन्होंने निगम सदन की कार्यवाही बाधित करने का काम किया. AAP आराजकता फैलाने में विश्वास रखती है.

संजय सिंह ने बोला दिल्ली के एलजी-बीजेपी पर हमला

आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि एलजी की पीठासीन अधिकारी को मेयर का चुनाव करवाना था. फिर मेयर ही डिप्टी मेयर, स्थायी समिति का चुनाव करवाता. संविधान-DMC ACT में लिखा Aldermen Vote नहीं करेंगे. पीठासीन अधिकारी ने सब दरकिनार कर एक साथ तीनों चुनाव करने को कहा. क्या भारत का संविधान LG-BJP तय करेंगे?

एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी मंगलवार को देगी धरना

बीजेपी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी पर एमसीडी मेयर के चुनाव को रोकने के लिए बहाने बनाने का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली नगर निगम सदन में मतदान का अधिकार रखने वाले उनके पार्षद, एल्डरमैन और सांसद मंगलवार को यहां आप मुख्यालय के बाहर धरना देंगे.

आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाया बदतमीजी का आरोप

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी की तमाम बदतमीजी को आप के पार्षदों ने सहा है. 

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर बोला हमला

आप के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा है कि  संविधान को ताक पर रखकर Satya Sharma को Presiding Officer बनाया. दिल्ली सरकार की जगह LG के माध्यम से Aldermen बनाए. सारे कानून ताक पर रखकर Aldermen से Vote करवाना चाहते हैं. BJP का मकसद एक ही है कि अगर MCD हाथ से गई तो इनका भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा. 

आम आदमी पर्टी ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि AAP के पार्षद चुप चाप बैठे तो नया Rule ले आए कि AAP के 2 MLA, जिनपर BJP वालों के Case हैं, वो Vote नहीं करेंगे, तो सब पर लागू हो, BJP के सांसदों पर तो COVID में दवाइयों की जमाखोरी का Case है. इन्हें पता है कि इनकी लूट छिप नहीं पाएगी—अगर AAP का Mayor बन गया तो.

बीजेपी ने घिनौना खेल खेला: मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आज MCD मेयर चुनाव में बीजेपी ने घिनौना खेल खेला है. इससे साफ हो गया है कि बीजेपी न तो संविधान को मानती है और न ही कानून को वो सिर्फ गुंडागर्दी से नगर निगम को चालान चाहती है. संविधान साफ कहता है कि मनोनीत पार्षदों के पास वोटिंग का अधिकार नहीं होगा. DMC एक्ट में भी साफ लिखा है कि मनोनीत पार्षदों के पास वोटिंग का अधिकार नहीं होगा. बावजूद इसके बीजेपी की पीठासीन अधिकारी ने कहा कि मेयर के चुनाव में ये मनोनीत पार्षद वोट डालेंगे. हमारे (AAP) पार्षद शांति तरीके से बैठे रहे, लेकिन बीजेपी वाले हंगामा करते रहे.

AAP पार्षदों ने दिया था संविधान का हवाला

पीठासीन अधिकारी को लिखे पत्र में पार्षदों ने कानून और संविधान के प्रावधानों का भी उल्लेख किया था. उन्होंने लिखा था, "भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 R के  और धारा 3 (बी) (i) के के प्रावधान अनुसार दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 के अनुसार, नामित सदस्य (एल्डरमैन) उपर्युक्त चुनावों में वोट देने के हकदार नहीं हैं."

AAP पार्षदों ने चिट्ठी में कही थी ये बात

AAP पार्षदों की चिट्ठी में लिखा गया था, "हम आम आदमी पार्टी के सिंबल पर जीते एमसीडी के निर्वाचित पार्षद हैं. 06.02.2023 को मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य का चुनाव सक्षम प्राधिकारी के निर्देशानुसार होगा."

आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने की थी ये मांग

आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने रविवार को एमसीडी के पीठासीन अधिकारी को पत्र लिखकर आज के महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के चुनाव में एल्डरमेन को प्रतिबंधित करने की मांग की थी.

अदालत की निगरानी में हो इलेक्शन

दिल्ली नगर निगम सदन की कार्यवाही के महापौर का चुनाव किए बिना तीसरी बार स्थगित होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी ताकि ‘‘अदालत की निगरानी में’’ महापौर पद के लिए चुनाव हो सके.

दिल्ली को एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री मिला- लेखी

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा - दिल्ली को एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री मिला है, जिसका नाम लगातार शराब घोटाले में आ रहा है. इसी पैसे का इस्तेमाल कर उन्होंने गोवा में और फिर मेयर चुनाव लड़ने की कोशिश की। इन्होंने भाजपा के 9 पार्षदों को पद और पैसे का लालच दिया.

मुकेश गोयल ने कहा कि ‘एल्डरमैन’ वोट नहीं दे सकते

पार्टी के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि ‘एल्डरमैन’ वोट नहीं दे सकते. इस पर शर्मा ने कहा, ‘‘ लोगों ने आपको यहां सेवा करने के लिए भेजा है, चुनाव होने दीजिए.’’ इससे पहले घोषणा को लेकर हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित की गई थी. हालांकि, बाद में पीठासीन अधिकारी ने इसे अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया.

किस वजह से शुरू हुआ हंगामा?

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की कार्यवाही सोमवार को आधे घंटे की देरी के बाद पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई. इसके तुरंत बाद ही शर्मा ने घोषणा की कि महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव एक-साथ होंगे. शर्मा ने कहा, ‘‘ महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में ‘एल्डरमैन’ वोट कर सकते हैं.’’ इस घोषणा के बाद ‘आप’ के पार्षदों ने विरोध करना शुरू कर दिया. 

सत्या शर्मा ने क्या कहा?

दिल्ली नगरपालिका सदन में पीठासीन अधिकारी के महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए मनोनीत सदस्यों को मतदान करने की अनुमति देने पर हुए हंगामे के बाद सोमवार को महापौर का चुनाव किए बिना सदन की कार्यवाही तीसरी बार स्थगित कर दी गई. दिल्ली नगरपालिका सदन में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा, ‘‘ दिल्ली नगरपालिका के सदन की कार्यवाही अगली तारीख तक स्थगित की जाती है.’’

बीजेपी ने तय कर लिया है कि संविधान के हिसाब से कुछ नहीं होगा- कुलदीप

AAP विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि  बीजेपी ने तय कर लिया है कि संविधान के हिसाब से कुछ नहीं होगा. ये अपनी मनमानी पर उतर आये है.  इसके अलावा आप MLA राजेश ने कहा कि हमको पता था कि ऐसा ही होगा और वही हुआ भी. ये लोग तय करके आये थे कि चुनाव नहीं होने देंगे. 

बीजेपी चाहती ही नहीं है कि संविधान के हिसाब से चुनाव हो- शैली ओबरॉय

AAP की मेयर कैंडिडेट शैली ओबरॉय ने कहा कि बीजेपी चाहती ही नहीं है कि संविधान के हिसाब से चुनाव हो. इसलिये मनोनीत पार्षदों को धोखे से वोटिंग राइट दी जा रही है. ये बेहद ग़लत है इसलिये पहले भी हम सुप्रीम कोर्ट गये थे और अब फिर जा रहे है. 

मेयर चुनाव टाले जाने पर आतिशी बोलीं- अब सुप्रीम जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं

हमारे पास अब सुप्रीम कोर्ट जाने के अलावा अब कोई रास्ता नहीं बचता. हम तुंरत कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे है. 

आज ही सुप्रीम कोर्ट जायेगी आम आदमी पार्टी

MCD मेयर चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर आज ही सुप्रीम कोर्ट जायेगी आम आदमी पार्टी. AAP नेता आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चुनाव हो. AAP नेता ने कहा कि आज ही इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

तीसरी बार टला मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव

तीसरी बार टला मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव


अगली तारीख तक के लिए सदन स्थगित किया ग

दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक शहर को नया महापौर नहीं मिला

महापौर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक आज यानी सोमवार को फिर बुलाई गई है. इससे पहले महापौर चुनने की दो कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं. दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 के तहत महापौर और उप महापौर का चुनाव नगर निकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए. हालांकि नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक शहर को नया महापौर नहीं मिला है.

महापौर चुनाव में ‘एल्डरमैन’ वोट कर सकते हैं- सत्या शर्मा

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि महापौर चुनाव में ‘एल्डरमैन’ वोट कर सकते हैं . उन्होंने कहा कि महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के लिए साथ-साथ चुनाव होंगे 

MCD सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

MCD सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित हो गई है.

मेयर चुनाव के लिए सदन की बैठक शुरू

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए सदन की बैठक शुरू हो गई है. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा सदन की बैठक में पहुंचीं. एमसीडी सदन में दोनों पार्टियों के वोटर (पार्षद, विधायक, सांसद) मौजूद हैं. इसके अलावा बीजेपी के पार्षद और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा सदन में पंहुचे . वहीं आप के तीनों राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और ND गुप्ता भी सदन में पंहुचे.

आम आदमी पार्टी के लगभग सभी पार्षद पहुंचे

दिल्ली नगर निगम के सदन के शुरू होने का समय 11 बजे का था, लेकिन अभी तक कार्यवाही शुरू नहीं हुई है. आम आदमी पार्टी के लगभग सभी पार्षद पहुंच चुके हैं.बीजेपी के पार्षद भी सदन में पंहुचना शुरू हो गये है.

अतिशी ने कहा कि नॉमिनेट सदस्य अंदर जा सकते हैं लेकिन...

अतिशी ने कहा कि नॉमिनेट सदस्य अंदर जा सकते हैं लेकिन एल्डरमैन का वोट डालने का अधिकार नहीं है.   बीजेपी से कॉन्टैक्ट करने की बात पर अतिशी ने कहा कि बहुत हास्यास्पद हैं बीजेपी के ऐसे आरोप, हम बिलकुल अपना मेयर बना रहे हैं. 151 का नंबर हमारे पास है , पिछली बार भी समय पार्षद आठ बजे तक बैठे रहे थे सदन में.

BJP अबतक AAP पार्षद खरीद नहीं पाई...

आतिशी का आरोप है कि BJP की पीठासीन अधिकारी बार बार चुनाव टाल रहीं हैं क्योंकि BJP अबतक AAP पार्षद खरीद नहीं पाई. AAP का आरोप है कि BJP हंगामा करके आज भी मेयर का चुनाव नहीं होने देगी. 

AAP ने BJP पर दिल्ली नगर निगम में ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाया

आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिशी ने BJP पर चोर दरवाजे से अलग अलग राज्यों में ऑपरेशन लोटस के तहत सरकार बनाने का आरोप लगाया. AAP ने BJP पर दिल्ली नगर निगम में ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाया. 

नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को हुआ था और 7 दिसंबर को परिणाम आए

दिल्ली में नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को हुआ था और 7 दिसंबर को परिणाम आए थे. इसमें आम आदमी पार्टी को 250 में से 134 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन अब तक मेयर नहीं चुना जा सका है. एमसीडी सदन में 6 और 24 जनवरी को हुई बैठकों में आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा हो जाने की वजह से अभी तक दिल्ली को नया मेयर नहीं मिल पाया है.

एमसीडी सदन में हंगामा होने की आशंका

मनोनीत पार्षदों के वोटिंग राइट्स को लेकर सोमवार को भी एमसीडी सदन में हंगामा होने की आशंका है. गौरतलब है कि इससे पहले 6 और 24 जनवरी को हुई एमसीडी की बैठक में हंगामे के चलते मेयर चुनाव नहीं हो पाया था. 24 जनवरी को सभी पार्षदों ने शपथ ले ली थी. लेकिन उसके बाद एमसीडी सदन में आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा हो गया था.

मनोनीत पार्षदों को वोटिंग राइट नहीं देने की अपील

दिल्ली के सिविक सेंटर स्थित एमसीडी सदन में सोमवार को दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा. रविवार को आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों ने प्रोटेम स्पीकर सत्य शर्मा को पत्र लिखकर, मनोनीत पार्षदों को वोटिंग राइट नहीं देने की अपील भी की. 

दिल्ली की जनता की चुनी हुई पार्टी को रहने दीजिए- AAP

AAP ने आरोप लगाया कि  भारतीय जनता पार्टी ऑपरेशन लोटस के लिए जानी मानी पार्टी है. जिस पार्टी ने पार्षदों को तोड़ने की कोशिश की है, आज वो ही पार्टी झूठे आरोप लगाने का काम कर रही है. मैं भारतीय जनता पार्टी को अपील करती हूं कि दिल्ली की जनता की चुनी हुई पार्टी को रहने दीजिए.

आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने कहा कि बीजेपी जब चुनाव हार जाती है, तो पिछे से चोर दरवाजे से सरकार बनाने की कोशिश करती है. हर जगह कई राज्यों में भी किया है. यहीं कोशिश पिछले दो महिनों से दिल्ली में करने कोशिश कर रही है

मेयर के चुनाव से पहले बीजेपी ने AAP पर आरोप लगाए

दिल्ली में एमसीडी के मेयर के चुनाव से पहले बीजेपी ने AAP पर आरोप लगाए. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का बानगी दिखाएंगे. AAP छटपटाहट में है उसका विवरण दिखाएंगे.  हमारे आज 10 पार्षद बताएंगे कि AAP के बड़े नेता इन्हें किस तरह के प्रलोभन देकर गए हैं. AAP को नगर निगम में अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है.  उन्हें सिर्फ सत्ता हासिल करने पर लक्ष्य है.

बैकग्राउंड

Delhi Mayor Election Highlights: दिल्ली नगर निगम के लिए मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव एक बार फिर टल गया. एमसीडी सदन में एक बार फिर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के चलते चुनाव को स्थगित कर दिया गया. बीजेपी पार्षद और आम आदमी पार्षद आमने सामने आकर नारेबाजी करने लगे और सदन में हंगामा खड़ा हो गया.


पीठासीन अधिकारी द्वारा एमसीडी सदन में यह कहा गया कि एल्डरमैन यानि कि मनोनीत पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए चुनाव कर सकते हैं यानि वोट डाल सकते हैं जिसका आप पार्षदों ने कड़ा विरोध किया. उसके बाद एमसीडी सदन में हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया.


गौरतलब है कि दिल्ली के सिविक सेंटर स्थित एमसीडी सदन में दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने सदन को संबोधित करते हुए कहा की मनोनीत पार्षद (एल्डरमैन) मेयर के लिए, डिप्टी मेयर के लिए और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए भी चुनाव कर सकते हैं.


सत्य शर्मा के इस संबोधन के बाद आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा शुरू हो गया और सदन को पीठासीन अधिकारी ने पहले 10 मिनट के लिए स्थगित किया. उसके बाद फिर आप पार्षद और बीजेपी पार्षद आमने सामने आकर हंगामा करने लगे. फिर सदन में दोबारा हंगामा बढ़ता देख सदन को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया गया.


दिल्ली नगर निगम सदन की कार्यवाही के महापौर का चुनाव किए बिना तीसरी बार स्थगित होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी ताकि ‘‘अदालत की निगरानी में’’ महापौर पद के लिए चुनाव हो सके.


दिल्ली नगर निगम सदन में पीठासीन अधिकारी के महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए मनोनीत सदस्यों को मतदान करने की अनुमति देने पर हुए हंगामे के बाद सोमवार को एक बार फिर महापौर का चुनाव नहीं हो पाया और कार्यवाही अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.