AAP-BJP Clash LIVE: MCD में जीत का जश्न मनाएगी AAP, पार्टी मुख्यालय पर होगा CM अरविंद केजरीवाल का संबोधन
BJP vs AAP Councillors Clash Live: MCD में आज स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है. सुबह से ही इसकी तैयारियां चल रही थीं. मेयर के आते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन ये कार्रवाई आधा घंटे भी ना चल सकी.
LIVE
Background
Delhi MCD Mayor Election Live: आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय दिल्ली की मेयर बन चुकी हैं. लेकिन भारी विरोध के चलते बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो सका. देर रात हुए हंगामे के बाद गुरुवार सुबह एक बार फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की तैयारी शुरू की गईं. सदन में बैलेट बॉक्स लाए गए. आयुक्त अपनी सीट पर आ चुके थे. स्टैंडिग कमेटी के चुनाव के लिए निगम सचिव और महापौर के आने हो रहा था. तभी सदन में हंगामा होने लगा. बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. 'मैडम सदन में आओ, सदन में आके चुनाव कराओ'. 'मेयर मैडम बिना धांधली चुनाव कराओ, निष्पक्ष रूप से चुनाव कराओ'
इसके बाद बीजेपी पार्षद सदन में ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. लेकिन मेयर के सदन में आते ही हंगामा कुछ शांत हो गया. मेयर ने कहा, 'हमने वकीलों की राय ली है. वोटिंग में मोबाइल फोन की मनाही नहीं है. मोबाइल फोन वोटिंग में बैन नहीं होते, बस साइलेंट हो. आप उसका मुद्दा नहीं उठाएंगे. इसके बाद वार्ड नंबर 56 से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. लेकिन सदन में फिर हंगामा होने लगा. जोरदार नारेबाजी के बीच पार्षद ने बैलेट पेपर फाड़ दिया. बीजेपी के पार्षद वेल में आकर शुरुआत से वोटिंग कराने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहें हैं. इसके बाद सदन की कार्रवाई 1 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. मेयर ने कहा कि हमारे पास सबकी फुटेज हैं. जिन लोगों ने सदन की कार्रवाई को नुकसान पहुंचाया है उन्हीं से पूरी भरपाई करवाई जाएगी.
आपको बताते चलें कि कल भी मेयर ने सभी को बैठने और सदन को शांति से चलने देने की गुजारिश की थीं. लेकिन हंगामा नहीं रुका जिसके बाद मेयर बैलेट बॉक्स की तरफ उठ कर गईं. इसके बाद मारपीट फिर शुरू हो गई. महिला पार्षद के बीच लड़ाई होने लगी. इसके बाद सदन में कुर्सियां चलीं और हाय-हाय के नारे लगते रहे. इस दौरान सदन अखाड़े में तब्दील होता दिखा. इसे देखते हुए मेयर सदन छोड़कर चली गईं. सदन में लगातार 'केजरीवाल चोर है' के नारे गूंजते रहे. देर रात तक यही सिलसिला चलता रहा था.
हार के डर से चुनाव टाल रही है बीजेपी
दिल्ली एमसीडी में गुरुवार को भी चुनाव चलने पर मेयर शैली ओबेरॉय ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पार्षदों ने सदन का सम्मान नहीं किया, उन्होंने फिर से लोकतंत्र का अपमान किया, यह शर्मनाक है. हम कल भी शांतिपूर्ण चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं. शैली ने कहा कि हम क्रॉस वोटिंग से नहीं डरते, दिल्ली के लोगों ने हमें जनादेश दिया है. BJP चुनाव हार गई, इसलिए वे डरे हुए हैं.
जनादेश स्वीकार कर विपक्ष में बैठे बीजेपी: संजय सिंह
एमसीडी में बीजेपी पार्षदों के हंगामे पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि MCD चुनाव में पोल बूथ में मोबाइल ले जा सकते हैं. ये निर्वाचन नियमावली में लिखा है. चुनाव आयोग को आपत्ति नहीं है, सिर्फ इन्हें है. उन्होंने सवाल किया कि आपत्ति किस बात की है. संजय सिंह ने कहा कि ये कभी कहते हैं कि शर्ट पहन के नहीं जाओगे, कल कहेंगे कि रोते हुए जाओगे. उन्होंने कहा कि क्रॉस वोटिंग का डर हमें क्यों सताएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर हार गए. एल्डरमैन के वोट पर सुप्रीम कोर्ट ने तमाचा मारा. इसके बाद भी रोज नए बहाने बनाते हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल, बीजेपी हार पचा नहीं पा रही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनादेश स्वीकार कर विपक्ष में बैठना चाहिए.
दिल्ली की जनता ने बीजेपी को उखाड़ फेंका: आतिशी
आप विधायक आतिशी ने कहा कि क्या आधार है कि 50 वोटों को इनवैलिड करार दिया जाए. लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है. अब दिल्ली की जनता ने बीजेपी को उखाड़ फेंक दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के जनादेश को स्वीकार करिए.
हार को नहीं पचा पा रही है बीजेपी: संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने एमसीडी में जारी भाजपा पार्षदों की तोड़फोड़ और बैलेट बॉक्स कब्जाने पर कहा कि आपने कभी सुना है, ये हास्यपद है कि अचानक लोग आकर कहने लगे कि फिर से वोट करो. वोट डालने वाले बीजेपी और आप दोनों के हैं. एक्ट में मोबाइल पर रोक नहीं है. ये अपनी हार को नहीं पचा पा रहे हैं.
बीजेपी पार्षदों की तोड़फोड़ व बैलेट बॉक्स कब्जाने से टला स्टैंडिग कमेटी का चुनाव : मेयर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार स्टैंडिग कमेटी का चुनाव होना था. बीजेपी के पार्षदों की वजह से स्टैंडिग कमेटी का चुनाव नहीं हो पाया. बार-बार सदन स्थगित करना पड़ा. उन्होंने बीजेपी पार्षदों द्वारा तोड़फोड़ और बैलेट बॉक्स को कब्जे में लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पार्षदों की वजह से आज एक बार फिर वही हुआ, जो बुधवार शाम से लेकर रात तक हुआ. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि अब तक 13 बार सदन को स्थगित करना पड़ा है. गुरुवार को एक बार पिर वही हुआ, जो बीते ढाई महीने से हो रहा है. उन्होंने कहा कि सदन में मर्यादा का पालन नहीं होने चुनाव को एक बार फिर से टालना पड़ा है. फिर से दिल्ली की जनता का नुकसान होगा.