Delhi MCD Mayor Election Date: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) मेयर के चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. मेयर और डिप्टी मेयर के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. मेयर चुनाव के लिए 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. पिछले साल दिसंबर में एमसीडी के चुनाव हुए थे. चुनाव में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) को जीत मिली थी. दिल्ली की मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) को चुना गया था और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) बने थे.
मेयर के चुनाव के दौरान दिल्ली में आप और बीजेपी में सियासी तनातनी भी देखने को मिली थी. शैली ओबेरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो चुका है, लेकिन जब तक नए मेयर का चुनाव नहीं हो जाता, वे इस पद बनी रहेंगी. इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को कहा था कि दिल्ली नगर निगम के मेयर पद का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. 22 फरवरी को महापौर चुनी गईं आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबेरॉय, अपने उत्तराधिकारी के चुने जाने तक कार्यभार संभालती रहेंगी. उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया था.
आम आदमी पार्टी को मिली थी 134 सीटों पर जीत
वहीं सूत्रों ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस पद के लिए ओबेरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल को अपने उम्मीदवारों के रूप में दोहरा सकती है. गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद शहर को नया मेयर मिलता है. राष्ट्रीय राजधानी में मेयर पद के लिए पांच साल के दौरान हर साल के आधार पर चुनाव होता है, जिसमें पहला साल महिलाओं के लिए आरक्षित है, जबकि दूसरा साल मुक्त श्रेणी, तीसरा साल आरक्षित वर्ग के लिए और शेष दो साल फिर से मुक्त श्रेणी के लिए हैं. बता दें कि पिछले साल हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134, बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9 और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Landfill: दिल्ली के लैंडफिल साइट्स के कचड़े से भरे जाएंगे इन इलाकों के गड्ढे, जल्द शुरू होगा काम