MCD Mayor Election: मुकेश गोयल होंगे दिल्ली मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी, CM केजरीवाल ने दी मंजूरी
Delhi Mayor Election: पीठासीन अधिकारी सदन का सबसे सीनियर पार्षद होता है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने मुकेश गोयल के नाम को मंजूरी दे दी है.
MCD Mayor Election: मुकेश गोयल दिल्ली मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी होंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुकेश गोयल के नाम को मंजूरी दे दी है. पीठासीन अधिकारी सदन का सबसे वरिष्ठ पार्षद होता हैं . सीएम ऑफिस ने फाइल एलजी दफ्तर को भेजी है. अगर एलजी को मुकेश गोयल के नाम पर आपत्ति हुई तो फाइल उन्हें राष्ट्रपति को भेजनी होगी. 26 अप्रैल को दिल्ली में मेयर का चुनाव होना है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "मेयर का का चुनाव 26 अप्रैल को होना है. पिछली परंपरा के अनुसार, मैंने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के सत्र के पीठासीन अधिकारी के रूप में सबसे सीनियर मुकेश गोयल के नाम को मंजूरी दी. एलजी को फाइल भेजी है. निर्णय एलजी के लिए बाध्यकारी है जब तक कि वह मामले को राष्ट्रपति को संदर्भित करने का फैसला नहीं लेते."
बता दें कि दिल्ली में मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है. आप ने अपने उम्मीदवार रिपीट किए हैं. पिछली बार शैली ओबेरॉय एमसीडी की मेयर और आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर चुने गए थे.
वहीं, बीजेपी ने मेयर पद के लिए शिखा राय और डिप्टी मेयर के लिए सोनी पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. शिखा राय ग्रेटर कैलाश-1 वार्ड से पार्षद हैं, जबकि सोनी पांडे उत्तरपूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार वार्ड का प्रतिनिधित्व करती हैं. इससे पहले, दिल्ली बीजेपी के एक शीर्ष नेता ने दावा किया था कि पार्टी के महापौर और उपमहापौर पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में 'स्पष्ट जनादेश' है. हालांकि बाद में फैसला बदला गया. पिछली बार भी बीजेपी ने कहा था कि वह मेयर चुनाव और डिप्टी मेयर चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी लेकिन बाद में पार्टी ने उम्मीदवार का एलान कर दिया था.