Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव के लिए संख्या बल में AAP अव्वल, बीजेपी को मैजिक पर भरोसा, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े
MCD Mayor Election: MCD चुनाव में सियासी मात खाने के बावजूद बीजेपी मेयर पद के चुनाव में आप को मात देने के मकसद से रेखा गुप्ता को मैदान में उतार दिया है, लेकिन जीत की संभावना कम है.
Delhi Mayor Election News: दिल्ली एमसीडी चुनावों में 15 साल बाद हार का स्वाद चखने वाली बीजेपी (BJP) ने भी मेयर चुनाव (Mayor Election) को लेकर अपनी कमर कस ली है. नियमानुसार पहली बार महिला मेयर होने की वजह से आप और बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जहां तक मेयर पद पर जीत की है तो पब्लिक फीगर होने के नाते दोनों के बीच कांटे की टक्कर है, लेकिन संख्या बल के लिहाज से आप ( AAP ) प्रत्याशी का जीतना तय है, लेकिन एमसीडी में लंबे समय तक सत्ता में बनी रही बीजेपी को अपने मैजिक पर भरोसा है. उसी के भरोसे बीजेपी इस उम्मीद में है कि इस बार भी उनका ही मेयर होगा.आइए, हम आपको बताते हैं, एमसीडी में क्या है सियासी समीकरण.
किसका पलड़ा भारी
बीजेपी ने पूर्व पार्षद रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) का नाम मेयर पद के लिए आगे किया है. वह एमसीडी (Delhi Mayor Election) चुनावों में तीसरी बार पार्षद चुनी गई हैं. रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकीं हैं. वह संघ से भी जुड़ी रही हैं. वहीं आप की ओर से मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) हैं. वह पूर्व पटेल नगर वॉर्ड से AAP की पार्षद हैं. 39 वर्षीय शैली दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन की आजीवन सदस्य भी हैं. जहां तक दोनों के व्यक्तित्व का सवाल है तो दोनों पब्लिक पर्सनैलिटी हैं और दोनों की छवि भी अच्छी है. दोनों का संबंध दिल्ली विश्वविद्यालय से है. इस लिहाज से देखों में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. मतों की संख्या के लिहाज शैली का रेखा पर भारी पड़ना तय है. ऐसा इसलिए कि सियासी गलियारों में जिन आप पार्षदों के टूटने की चर्चा है, वैसा होने की संभावना बहुत कम है.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की ओर से डिप्टी मेयर पद पर कमल बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है. कमल बागड़ी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल से है. स्टैंडिंग कमेटी के लिए बीजेपी ने कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा का नाम आगे किया है. आम आदमी पार्टी ने स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए आमिल मलिक, रविंद्र कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी का नाम आगे किया गया. अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी मेयर इलेक्शन के लिए किसी निर्दलीय उम्मीदवार पर दांव खेल सकती है. हालांकि ऐसा हुआ नहीं, बीजेपी ने रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है.
MCD का सियासी समीकरण: किसके पाले में कौन?
दिल्ली नगर चुनाव 2022 के बाद अब मेयर पद (MCD Mayor Election) को लेकर भारतीय जनता और आप में रार मची है. नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मेयर पद के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है. मेयर पद के लिए जो लोग वोट कर सकते हैं, उनमें निर्वाचित पार्षद, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और मनोनीत विधायक शामिल होते हैं.
एमसीडी के निर्वाचित पार्षदों की संख्या 250 है. लोकसभा सांसद 7 और राज्यसभा सांसद 3 हैं. इसके अलावा 14 मनोनीत विधायक हैं. यानि मेयर पद का चुनाव करने के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 273 है. यानि मेयर उसी का बनेगा जिसके पास 138 पार्षदों का समर्थन होगा. एमसीडी के निर्वाचित 250 पार्षदों में से 134 पार्षद आप के पास, बीजेपी के पास 104, कांग्रेस के पास 9 और निर्दलीय तीन पार्षद हैं. राज्यसभा के तीन सांसदों और मनोनीति 13 विधायकों का वोट आप के पक्ष में जाएगा. इसी तरह सात लोकसभा सांसदों का वोट बीजेपी के पक्ष में जाएगा. इस लिहाज से आप को 250 में से 151 वोटों का समर्थन हासिल है और बीजेपी पक्ष में 111 वोट हैं.
कांग्रेस के 9 और निर्दलीय पार्षदों को वोट बीजेपी के पक्ष में जा सकता है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. माना जा रहा है कि सियासी रणनीति की वहज से अब कांग्रेस पार्षद पहले की तरह आप के पक्ष में मतदान नहीं करेंगे. खासतौर से हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव में आप द्वारा कांग्रेस के खिलाफ प्रत्याशी उतारने के बाद से देश की सबसे पुरानी पार्टी ने इस बार अपने रुख में बदलाव के संकेत दिए हैं. इसके बावजूद आप के पास खुद ही बहुमत से ज्यादा संख्या में समर्थक हैं, इसलिए मेयर पर शैली की जीत पर कांग्रेस और निर्दलियों के विरोध का असर नहीं पड़ेगा.
यहां पर सवाल यह उठता है कि आखिर बीजेपी किस मैजिक के भरोसे है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि आप के वो पार्षद जो बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और वे असंतुष्ट पार्षद जो अपनी ही पार्टी के मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी को पसंद नहीं करते हैं. बीजेपी का दावा है कि ऐसे आप पार्षद रेखा गुप्ता के पक्ष में वोट करेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi: दो वक्त की रोटी के लिए कड़ाके की ठंड में भी रिक्शा चलाना मजबूरी, फुटपाथ पर ठिठुरते हुए गुजरती हैं रातें