Delhi Mayor Election Result 2024: आम आदमी पार्टी के पार्षद महेश खीची को गुरुवार (14 नवंबर) को दिल्ली का अगला मेयर चुन लिया गया. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मिली इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी गदगद है. इस बीच आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
आप सांसद संजय सिंह ने एक्स हैंडल पर लिखा, "दिल्ली मेयर चुनाव में अमित शाह के सारे हथकंडे फेल हो गये. खरीद फरोख्त की तमाम कोशिशों के बावजूद अरविंद केजरीवाल के सिपाही महेश खींची चुनाव जीते."
अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
संजय सिंह के अलावा आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली के नए महापौर चुने जाने पर महेश कुमार को बहुत-बहुत बधाई. जनता के लिए पूरी लगन से काम करें, दिल्ली नगर निगम में हो रहे अच्छे कामों को आगे बढ़ाएं."
CM आतिशी ने क्या कहा
सीएम आतिशी ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, "दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई. लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है. आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला. मेयर बनने पर महेश खींची को बधाई! मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति आगे बढ़ेगी."
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की ओर से मैदान में उतरे दलित उम्मीदवार खींची ने बीजेपी के किशन लाल को मात्र तीन मतों के मामूली अंतर से हराया. खीची को 133 मत मिले, जबकि लाल को 130 वोट मिले. दो मत अवैध घोषित किए गए, यानि महेश खींची ने महज तीन वोटों से जीत हासिल की है.
रवींद्र भारद्वाज बने डिप्टी सीएम
मेयर चुनाव में हार के बाद बीजेपी ने उपमहापौर पद की दौड़ से नाम वापस ले लिया, जिससे आप के रवींद्र भारद्वाज के लिए निर्विरोध यह पद हासिल करने का रास्ता साफ हो गया. बीजेपी ने उपमहापौर पद के लिए नीता बिष्ट को मैदान में उतारा था.
ये भी पढ़ें
'दिल्ली मेयर चुनाव: CM आतिशी बोलीं, 'ये संविधान की जीत', केजरीवाल ने महेश खींची को दी बधाई