Delhi Mayor Election: MCD मेयर चुनाव के लिए माथापच्ची जारी, अब 10 फरवरी को सत्र बुलाने का प्रस्ताव
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने 10 फरवरी को उपराज्यपाल विनय सक्सेना (VK Saxena ) ने मेयर के चुनाव के लिए एक और सत्र बुलाने का अनुरोध किया है
Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने मेयर का चुनाव करने को लेकर गतिरोध बना हुआ है. एमसीडी ने चुनाव कराने के लिए 10 फरवरी को सत्र बुलाने का प्रस्ताव रखा है. सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नीत आप (AAP) सरकार ने अगले महीने के पहले सप्ताह में मेयर के चुनाव के लिए तीन तारीख सुझाई थी.
नवनियुक्त पार्षद एमसीडी के पहले दो सत्र में मेयर का चुनाव नहीं कर सके थे क्योंकि हंगामे के कारण दोनों सत्र स्थगित हो गए थे. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद के उम्मीदवार शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराए जाने की मांग गुरुवार को उच्चतम न्यायालय पहुंच गयी थीं.
एमसीडी ने 10 फरवरी सत्र बुलाने का रखा प्रस्ताव
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया, ‘‘एमसीडी ने 10 फरवरी की तारीख प्रस्तावित की है. दिल्ली सरकार ने तीन तारीखें तीन, चार और छह फरवरी दी थीं और उपराज्यपाल से उनमें से एक चुनने का अनुरोध किया था.’’एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मेयर के चुनाव के लिए एक और सत्र बुलाने का अनुरोध किया है. सूत्रों के मुताबिक आज चुनाव की तारीख पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
बता दें इससे पहले 24 निगम की बैठक 24 जनवरी को हुई थी. इसमें सिर्फ पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ही शपथ ले पाई थीं क्योकिं सदन में भारी हंगामा मच गया था. जिसके चलते सदन को स्थगित करना पड़ा था. यहां तक कि पार्षद भी शपथ नहीं ले पाए थे. इसके बाद 24 जनवरी मको बैठक हुई. इसमें मनोनित सदस्यों और निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिला दी गई थी. लेकिन जैसी ही बारी महापौर चुनाव की आई सदन में हंगामा होने लगा. इसके चलते पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा कार्यवाही स्थगित कर दी.