MCD Mayor Election: 7 पार्षदों ने नहीं किया वोट, स्वाति मालीवाल को लेकर आई ये खबर
Delhi Mayor Election: दिल्ली में मेयर चुनाव का कांग्रेस ने बहिष्कार कर दिया. ऐसे में उसके सात पार्षदों ने वोट नहीं किया. कांग्रेस ने दिल्ली की AAP सरकार को भी घेरा.
Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली मेयर चुनाव में आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने वोट नहीं किया. कांग्रेस के सात पार्षदों ने भी मेयर की लिए वोटिंग नहीं की. कांग्रेस ने फैसला लिया कि वो इस चुनाव में शामिल नहीं होगी. फिलहाल मेयर पद के लिए वोटिंग खत्म हो गई है.
कांग्रेस का इस चुनाव से दूरी बनाने को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे और वोटिंग के दिन वही हुआ. कुल वोट 273 है, जिसमें 10 सांसद 14 विधायक और 249 पार्षद हैं. मेयर चुनाव जीतने के लिए 137 वोट चाहिए.
कांग्रेस पार्षदों का हंगामा
दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन में गुरुवार (14 नवंबर) को मेयर चुनाव के दौरान अराजक स्थिति बन गई, जहां कांग्रेस पार्षद आगामी दलित मेयर के लिए आवंटित कार्यकाल में कटौती को लेकर नारेबाजी करने लगे और सदन के वेल में आ गये. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने जैसे ही कार्यवाही शुरू की, हंगामा शुरू हो गया.
कांग्रेस पार्टी नेता (LOP) नाजिया धनीश ने दलित मेयर के लिए निर्धारित कार्यकाल में कटौती की आलोचना करते हुए तुरंत आपत्ति जताई. उन्होंने मौजूदा मेयर पर समय से अधिक समय तक रुकने और दलित समुदाय के पूर्ण प्रतिनिधित्व के अधिकार का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. धनीश अन्य कांग्रेस पार्षदों के साथ, पीठासीन अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए सदन के वेल में चले गए.
प्रीसाइडिंग ऑफिसर सत्या शर्मा ने क्या कहा?
प्रीसाइडिंग ऑफिसर सत्या शर्मा ने जवाब में कांग्रेस पार्षदों से अपनी सीटों पर लौटने का आग्रह करते हुए टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ''आप उनका सीमित कार्यकाल भी खराब कर रहे हैं. ये विरोध तब और बढ़ गया जब कांग्रेस सदस्यों ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए दिल्ली सरकार पर दलित विरोधी होने का नारा लगाया. बदले में आप सदस्यों ने केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए. गतिरोध जारी रहा और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगाए, जिससे चुनावी कार्यवाही बाधित हुई.
ये भी पढ़ें: