गाजीपुर में स्लॉटर हाउस पहुंचे दिल्ली के मेयर महेश कुमार, सफाई-व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
Delhi News: दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने गाजीपुर स्थित स्लॉटर हाउस का दौरा किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Delhi Latest News: दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने शनिवार को गाजीपुर स्थित दिल्ली नगर निगम के स्लॉटर हाउस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्लॉटर हाउस की सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया और सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी करते हुए मेयर ने कहा कि इसके साथ कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
स्लॉटर हाउस की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट होने के साथ-साथ मेयर महेश कुमार ने यह भी कहा कि स्लॉटर हाउस का संचालन पर्यावरण मापदंडों के अनुरूप होना चाहिए. क्षेत्र में पशुओं के अवैध कटान की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे निपटने के लिए प्रभावी रूपरेखा बनाई जा रही है. साथ ही मुर्गा मंडी के पास फैली आसपास की गंदगी को साफ करने के निर्देश दिए जाएंगे.
एमसीडी मेयर चुनाव के बाद से मेयर पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद से महेश कुमार एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं, अधिकारियों के साथ बैठक लेने के साथ ही चल रहे कार्यों में तेज़ी के निर्देश भी जारी किए हैं. दिल्ली में एमसीडी में आम आदमी पार्टी सत्ता में है और विधानसभा चुनाव आने वाले कुछ दिनों में होगा.
जिसकी वजह से एमसीडी के कामों को भी तेज़ रफ्तार से किया जा रहा है ताकि चुनाव में सभी मुद्दे आम आदमी पार्टी के पक्ष में जाएं चाहे दिल्ली में सफाई का मुद्दा हो या फिर पिछले कुछ वक्त से एमसीडी के बाकी काम. आम आदमी पार्टी अपने सभी कामों को जनता के सामने पेश करके चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा सीटे लेने की कोशिश करेगी.
बीते दिनों बैठक में मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी 12 जोन में एमएलए फंड द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों व परियोजनाओं को दिसंबर 2024 के पहले हफ़्ते तक पूरा किया जाये. सभी कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो और स्टेटस रिपोर्ट आज ही दी जाये.
समीक्षा बैठक में निगम के 12 जोन में एमएलए फण्ड से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का आकलन किया गया है. विभिन्न मुख्य कार्य जैसे की सड़कों व गलियों का निर्माण व मरम्मत, नालों को ढकना, स्ट्रीट लाइट,पार्कों की बाउंड्री वॉल आदि कार्यों के बारे में चर्चा के साथ स्टेटस पर बात हुई.
ये भी पढ़ें-
देह-व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने दो लड़कियों को छुड़ाया, पैसों के साथ दलाल गिरफ्तार