Delhi News: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबेरॉय ने कई एमसीडी स्कूलों का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के बाद बड़ा फैसला लिया है. अब एमसीडी स्कूलों में ढांचागत और मौलिक बदलावों पर जोर दिया जाएगा. यह फैसला शिक्षा मंत्री और मेयर ने एमसीडी स्कूलों की जर्जन ​भवनों और मूलभूत  व्यवस्थाओं के अभाव को को देखने के बाद लिया है. इस दिशा में फैसला लेते हुए दिल्ली के सरकारी स्कूलों के मॉडल को एमसीडी स्कूलों में लागू करने के मकसद से SMC यानी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाएगा. 


दिल्ली के सरकारी स्कूलों के तर्ज पर दिल्ली नगर निगम के स्कूलों को भी बेहतर बनाना इसका प्रमुख उद्देश्य है. स्कूल मैनेजमेंट कमेटी से बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी जोड़ा जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक सरकारी स्कूलों की तरह एमसीडी स्कूलों में भी SMC गठन से सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी बहुत जल्द गुणवत्ता आधारित शिक्षा और बेहतर भवनों व परिसरों में पढ़ने का मौका मिलेगा.


दरअसल, बीते दिनों दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय द्वारा दिल्ली के अलग-अलग एमसीडी स्कूलों में स्थली निरीक्षण किया गया जिस दौरान वहां पर बच्चों के पठन-पाठन संबंधित मूलभूत व्यवस्थाओं का अभाव देखने को मिला और मौके पर शिक्षा मंत्री ने एमसीडी स्कूल कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि दिल्ली की सरकारी स्कूल के तर्ज पर एमसीडी स्कूलों की व्यवस्थाओं को बदलने का प्रयास करें. शिक्षा मंत्री ने कहा कि एमसीडी स्कूलों के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित किए गए हैं. एमसीडी स्कूल में बच्चों की शिक्षा व अन्य सुविधाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए. जिसके बाद अब दिल्ली मेयर द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए एमसीडी स्कूलों में भी SMC यानी स्कूल मैनेजमेंट कमिटी गठित करने का फैसला लिया गया.


मेयर ने की पार्षदों से पीटीएम में शामिल होने की अपील


आज दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के सरकारी स्कूल और एमसीडी स्कूलों में "मेगा पीटीएम" का आयोजन किया जा रहा है, जिसके बाद मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय की तरफ से क्षेत्रीय पार्षद से भी एमसीडी स्कूलों के मेगा पीटीएम में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. मेगा पीटीएम आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है कि शिक्षक और अभिभावकों के बीच में बच्चों के विकास और मौजूदा रिपोर्ट को लेकर एक बेहतर संवाद बनाया जाए. आज आयोजित होने वाले दिल्ली के सरकारी स्कूल और एमसीडी स्कूल में मेगा पीटीएम में भारी संख्या में अभिभावकों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.


यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train: दिल्ली-खजुराहो के बीच चलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, जानें कब होगा ट्रायल और किन शहरों को मिलेगा इसका लाभ