MCD Standing Committee Election: 'मेरी कुर्सी खींची और धक्का दिया' स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के बीच दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
Delhi MCD Election: दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी के कुछ सदस्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया. बता दें एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव 27 फरवरी को होगा.
MCD Standing Committee Members Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) पार्षदों के बीच नगर निगम सदन में हाथापाई और हंगामे के कुछ घंटों बाद दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने शुक्रवार को बीजेपी के कुछ सदस्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया और थाने में शिकायत करने पहुंचीं.
उन्होंने कहा "मैं उनके (बीजेपी पार्षदों) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने आई हूं और पुलिस से मुझे सुरक्षा मुहैया कराने को भी कहा है. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सहयोगी आशु ठाकुर पर भी एक अन्य बीजेपी पार्षद ने हमला किया. शैली ओबेरॉय ने कहा कि हमने स्थायी समिति चुनाव के लिए बीजेपी की मांगों पर सहमति व्यक्त की. जैसे ही मतगणना हुई, बीजेपी पार्षदों ने देखा कि वे हार रहे हैं और चिल्लाने लगे.
Delhi | I came to the police station to file a complaint against them (BJP councillors) and asked the police to provide me police protection: Delhi Mayor Shelly Oberoi pic.twitter.com/zEnzQyNhx6
— ANI (@ANI) February 24, 2023
शैली ओबेरॉय बोलीं- मेरी कुर्सी खींची और मुझे धक्का दिया
दिल्ली की मेयर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैं परिणाम घोषित करने वाली थी. तभी बीजेपी पार्षदों का एक समूह मेरे पास आया. इसमें अर्जुन मारवाह, चंदन चौधरी और रवि नेगी शामिल थे. ये लोग अन्य लोगों के साथ मंच पर आए. मेरी कुर्सी खींची और मुझे धक्का दिया और मैं गिर गई.
आप विधायक ने भी लगाया आरोप
वहीं, आप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि ठाकुर को उनके दुपट्टे से पकड़कर मंच से घसीटते हुए सदन के एक निकास द्वार तक ले जाया गया. आतिशी ने कहा, 'हम कमला मार्केट थाने जाएंगे और महापौर शैली ओबेरॉय और हमारी अन्य महिला पार्षदों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराएंगे.'
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है, "स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में 6 सदस्यों को चुना जाना था, जिसमें 3 सदस्य बीजेपी और 3 सदस्य आप के चुने गए. एक सदस्य AAP का हार गया और उसको जिताने के लिए यह पूरी कवायद की गई और परिणामों के साथ छेड़छाड़ की गई. हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं."
बीजेपी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
हालांकि, आप के आरोप के बाद बीजेपी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. प्रेस वार्ता से कुछ देर पहले महापौर ने सदन को स्थगित कर दिया और घोषणा की कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव 27 फरवरी को सुबह 11 बजे नए सिरे से होगा.