MCD Diwali Bonus: आम आदमी पार्टी (AAP) नीत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को अपने कर्मचारियों के लिए 60 करोड़ रुपये से अधिक के दिवाली बोनस पैकेज की घोषणा की. 


एमसीडी के इस फैसले की घोषणा करते हुए महापौर शैली ओबेरॉय ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल के दृष्टिकोण के अनुसार हम एमसीडी कर्मचारियों का समर्थन करने और उनकी कड़ी मेहनत को तवज्जो देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह दिवाली बोनस दिल्ली के नागरिकों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए हमारे आभार का एक संकेत है.’’


एमसीडी मेयर के मुताबिक दिवाली से पहले दिल्ली सरकार ने इस उद्देश्य के लिए कुल 60.51 करोड़ रुपये का कोष जारी किया. बयान में कहा गया कि ‘ग्रुप सी’ के सभी कर्मचारियों और ‘ग्रुप बी’ के सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. जिन्होंने छह महीने की न्यूनतम योग्यता सेवा पूरी कर ली है. पात्र कर्मचारी आनुपातिक आधार पर 6,908 रुपये के बोनस के हकदार हैं. 


इसके अतिरिक्त, पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कम से कम 240 दिन तक काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 1,108 रुपये के बोनस के पात्र हैं. 


सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश 


दूसरी तरफ दिवाली के मौके पर पटाखे जलाने व अन्य वजहों से आग की घटनाओं को देखते हुए  एम्स, डॉ. राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग, लोक नायक जय प्रकाश, बाबा साहेब अंबेडकर, डीडीयू, जीटीबी सहित दिल्ली के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. इन अस्पतालों के आपातकालीन विभाग में पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे. सरकारी अस्पतालों में आग लगने से घायल हुए मरीजों के लिए अलग से बिस्तर आरक्षित रखने को कहा गया है. 


डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बर्न प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. समीक भट्टाचार्य ने कहा कि दिवाली को लेकर तीन दिन अस्पताल के ​कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश है. 


Delhi Weather: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से सांस लेने में हो रही परेशानी, इन इलाकों में एक्यूआई 300 के पार