Rajendra Nagar Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत का असर दिल्ली ही नहीं, देश भर में देखने को मिला रहा है. इस बीच दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने इस घटना को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि चार स्थानों पर मृतक छात्रों के नाम पुस्तकालय बनाए जाएंगे. 


एमसीडी की मेयर शेली ओबेरॉय ने एक्स पोस्ट कर कहा, "एमसीडी अधिकारियों को राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, पटेल नगर और बेर सराय में मृतक छात्रों के नाम पर चार पुस्तकालय स्थापित करने का आदेश दिया गया है. दिल्ली का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन हम छात्रों के लिए सार्वजनिक पढ़ने की जगहों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.






ये है पूरा मामला 


दिल्ली में 27 जुलाई की शाम को अचानक बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर राव स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में पानी भरने की वजह से आईएएस की तैयारी में जुटे तीन छात्रों की मौत हो गई. 


इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं दिल्ली नगर निगम ने बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों को सील करने में मुहिम में जुटी है. कई सेंटरों को सील किया जा चुका है. 


दूसरी तरफ, इस घटना के बाद से दिल्ली में सियासी आरोप—प्रत्यारोप का सिलसिला भी चरम पर पहुंच गया. बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पर हमला बोल दिया. दूसरी तरफ एमसीडी पर काबिज आम आदमी पार्टी कोचिंग सेंटरों को लेकर सख्त रुख का परिचय दिया है. जबकि एलजी ने कोचिंग सेंटरों की गतिविधियों को विनियमित करने के मकसद से एक समिति गठित की है. 


शुक्रवार को दिल्ली की मेयर ने कहा है कि आईएएस की तैयारी करने वाले चार छात्रों के नाम पर दिल्ली के चार स्थानों पर पुस्तकालय खोले जाएंगे.


Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में बारिश का अलर्ट, जानें- अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?