Delhi: मरीजों ने की थी डॉक्टरों की कमी की शिकायत, अस्पताल पहुंच गईं मेयर शैली ओबेरॉय, फिर क्या हुआ?
Delhi News: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने पदभार ग्रहण करने के बाद से अस्पतालों का दौरा कर वहां की व्यवस्था का जायजा लेना शुरू किया है. इसी क्रम में वह सोमवार को तिमारपुर पहुंचीं.
Mayor Visited Hospital for Inspection: दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत को परखने के लिए मेयर (Mayor) शैली ऑबेरॉय (Shelly Oberoi) एमसीडी अफसरों के साथ विभागों का निरीक्षण कर रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने तिमारपुर (Timarpur) स्थित बालक राम अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की बदहाल व्यवस्था देखकर मेयर के तेवर काफी सख्त नजर आए, उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए और इलाज के लिए आ रहे मरीज़ों को बेहतर उपचार मुहैया कराई जाए.
बालकराम अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों ने इलाज में इस्तेमाल होने वाली जांच मशीन, अस्पताल कर्मचारी, डॉक्टरों और अन्य संसाधनों की कमी की शिकायत की थी. उसके बाद मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय और एमसीडी अधिकारियों ने बालकराम अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों, डॉक्टरों और इलाज कराने आ रहे मरीजों से मुलाकात की. उनसे स्वास्थ संबंधित सुविधाओं के बारे में पूछा. मरीजों ने भी अस्पताल में इलाज में लापरवाही और सुविधाओं के अभाव की शिकायत की जिसके बाद दिल्ली मेयर की नाराजगी साफतौर देखी गई.
रेडियोलॉजिस्ट की कमी को किया जाएगा पूरा
मेयर ने कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि एमसीडी के पास अच्छी इमारते हैं लेकिन मैन पावर की कमी होने के कारण इसका सही उपयोग नहीं हो पा रहा है. अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट से लेकर स्टाफ और डॉक्टरों तक की कमी देखी गई है जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए. किसी भी मरीज को इलाज में कोई दिक्कत ना हो यह हमारी प्राथमिकता है.
चिकित्सा मॉडल को एमसीडी में किया जाएगा लागू
शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली सरकार के बेहतरीन चिकित्सा मॉडल को अब एमसीडी में भी लागू किया जाएगा. नगर निगम के दायरे में आने वाली राजधानी के सभी चिकित्सा केंद्रों को बेहतर करने के लिए हम प्रयासरत भी हैं. जिस तरह मोहल्ला क्लीनिक और सैकड़ों रोग के जांच फ्री कराने जैसी सुविधा दिल्ली सरकार की तरफ दी जा रही है, दिल्ली सरकार की जनहित नीतियों को एमसीडी में भी लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Politics: BJP नेता का तंज- 'भगवंत मान ने दिया तोता तो दिल्ली के CM की बढ़ गई धड़कन,' जानें क्यों?