शैली ओबेरॉय ने MCD कमिश्नर से किस बात पर जताई सख्त नाराजगी, 48 घंटे में मांगी ग्राउंड रिपोर्ट
MCD News: मेयर शैली ओबेरॉय ने कमिश्नर से पूछा कि एमसीडी ने चालू वित्त वर्ष में सड़क रखरखाव के लिए 1,000 करोड़ रुपये और अपने विवेकाधीन कोष से 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इन पैसों का क्या हुआ?
MCD Latest News: दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने शहर भर में सड़कों की खराब स्थिति पर चिंता जताते हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त अश्विनी कुमार को दो दिनों के भीतर सड़क रखरखाव और निर्माण पर वस्तु स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. एमसीडी कमिश्नर को लिखे पत्र में ओबेरॉय ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों पर उड़ने वाली धूल शहर में वायु प्रदूषण में योगदान देती हैं.
मेयर शैली ओबरॉय ने कहा, “ मेरे संज्ञान में आया है कि दिल्ली की अधिकांश कॉलोनियों में एमसीडी की सड़कें बहुत खराब स्थिति में हैं. इससे न सिर्फ दिल्ली के सभी निवासियों के लिए यात्रा करना मुश्किल हो रहा है, बल्कि गड्ढों के कारण दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है.”
Most MCD roads in colonies all over Delhi are in serious disrepair. I have ordered Commissioner (MCD) to share the status of maintenance and construction of the MCD roads within two working days i.e. by 5pm, on Monday, 30th September. pic.twitter.com/UipEsFNMor
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) September 28, 2024
इस बात पर जताई नाराजगी
उन्होंने कहा, “यह अस्वीकार्य है कि राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी की सड़कों के रखरखाव और निर्माण का नियमित काम समय पर नहीं किया जा रहा है.” इसमें और देरी होने से दिल्ली के प्रदूषण स्तर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
1500 करोड़ का क्या हुआ?
उन्होंने बताया कि एमसीडी ने चालू वित्त वर्ष के लिए सड़क रखरखाव के लिए 1,000 करोड़ रुपये और अपने विवेकाधीन कोष से 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इन पैसों का क्या हुआ? महापौर ने इस बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है कि अब तक पैसे का उपयोग कैसे किया गया है, देरी के कारण और उनके विवेकाधीन कोष के तहत स्वीकृत सड़क परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति क्या है.
फिलहाल, एमसीडी मेयर ओबेरॉय ने आयुक्त को सोमवार शाम पांच बजे तक एमसीडी के तहत आने वाली सड़कों के रखरखाव और निर्माण की वस्तु स्थिति साझा करने का निर्देश दिया.
Delhi Pollution: दिल्ली में धूल रोधी अभियान का ऐलान, गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर किया बड़ा दावा