(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi की मेयर का फेसबुक अकाउंट हैक, 5 दिन बाद भी नहीं हुआ बहाल
Shelly Oberoi FB Account Hack: दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक अकाउंट से कोई अनुचित संदेश की सूचना नहीं मिली है. बहाल न होने पर संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की जाएगी.
Delhi News: दिल्ली (Delhi MCD) की मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक (FB Account Hack) हो गया है. उन्होंने रात पौने नौ बजे एक्स पोस्ट में लिखा कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि मैं कुछ दिनों से अपने फेसबुक पेज तक नहीं पहुंच पा रही हूं, इसे हैक कर लिया गया है. हम इसे यथाशीघ्र बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं. अगर मेरे फेसबुक पेज के माध्यम से कोई असामान्य गतिविधि होती है, तो कृपया इसके प्रति सचेत रहें.
दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक अधिकारी ने कहा कि मेयर का फेसबुक अकाउंट चार से पांच दिन पहले हैक हो गया था और वह अपने अकाउंट को नहीं खोल पा रही थीं. अधिकारी ने बताया कि एक टीम अकाउंट को बहाल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक इसमें सफलता नहीं मिली है. अधिकारी ने कहा कि अब तक अकाउंट से कोई अनुचित संदेश या गतिविधि की सूचना नहीं मिली है और अगर यह बहाल नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की जाएगी.
पहले भी हुआ था हैक
उन्होंने कहा कि मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक अकाउंट छह से सात महीने पहले भी हैक हो गया था, जिसे जल्द ही बहाल कर लिया गया था. इस बार उनका फेसबुक अकाउंट बहाल नहीं हो पा रहा है.
Delhi Politics: बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा का दावा- 'दिल्ली के सीएम आदतन झूठ बोलते हैं'