Delhi News: दिल्ली एमसीडी में सरकार बदलने के बाद अब आम आदमी पार्टी की ओर से नए सिरे से व्यवस्थाओं और नियमों को लागू किया जा रहा है, इसमें दो राय नहीं कि आने वाले समय में दिल्ली के लोगों को एमसीडी की बदलती हुई तस्वीर और व्यवस्था देखने को मिलेगी. विभागों के साथ बैठक और स्थल निरीक्षण के दौरान अब दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने एक बड़ा आदेश दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन लोगों द्वारा एमसीडी की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जाएगा उन पर एफआईआर दर्ज होगी और कार्रवाई की जाएगी.


स्कूल की दीवार को तोड़कर जानवरों को बांधा गया 


 उत्तम नगर धोबी घाट, वार्ड नंबर 107 का औचक निरीक्षण करने पहुंची  दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय के तेवर काफी सख्त नजर आए. वार्ड में एक स्कूल की दीवार को तोड़कर वहां जानवरों को बांधा जा रहा था, जिसकी शिकायत कर एमसीडी अफसर और दिल्ली की मेयर को इस मामले में जानकारी दी गई . मौके पर पहुंच कर उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने और एमसीडी की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.


 कोविड तैयारियों का भी लिया जायजा 


दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर अब दिल्ली एमसीडी ने भी कमर कस ली है. औचक निरीक्षण के  दौरान मेयर शैली ओबेरॉय ने कोविड से संबंधित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया,  हिंदू राव अस्पताल पहुंच कर उन्होंने मरीजों से मुलाकात की और अस्पताल का निरीक्षण किया . इसके अलावा चिकित्सकों की टीम के साथ दिल्ली नगर निगम के दायरे में आने वाले स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि मौसम बदलने के साथ कोरोना के मामले भी बढ़े है.


Vehicle Ban: रजिस्ट्रेशन रद्द हो चुके पुराने वाहनों की संख्या 57 लाख के पार, आगे भी करना चाहते हैं इस्तेमाल तो ये है विकल्प