दिल्ली: कूड़ा निपटान की खराब कंडीशन पर मेयर शैली ओबेरॉय नाराज, MCD कमिश्नर को पत्र लिख लगाए गंभीर आरोप
Delhi Mayor on Garbage Disposal: दिल्ली में बीते कुछ वर्षों में कूड़ा निपटान एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है. इसको लेकर अब दिल्ली मेयर ने एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिख दिशा निर्देश जारी किए हैं.
Delhi News Today: केंद्रीय राजधानी दिल्ली में कूड़ा निपटान एक बड़ी समस्या है. इस समस्या को लेकर दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखा है. इस पत्र में मेयर शैली ओबेरॉय ने कई समस्याओं का प्रमुखता से जिक्र किया है.
मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा कि मैं दिल्ली में में कूड़ा निपटान की खराब हालत को आपके संज्ञान में लाना चाहती हूं. खासकर पश्चिमी और केंद्रीय जोन में, पिछले कुछ दिनों से इन क्षेत्रों में कूड़े का संग्रह अनियमित है.
उन्होंने आगे लिखा, "इसकी वजह से सड़कों पर कूड़े का जमाव हो रहा है. डस्टबिन ओवरफ्लो हो रहे हैं और सड़ते कूड़े से बदबू असहाय हो गई है. इस मुद्दे ने एक अस्वस्थ वातावरण बनाया है, जिससे निवासियों में खतरनाक बीमारियों और स्वास्थ्य खराब होने का खतरा बढ़ गया है."
'कमिश्नर एयर कंडीशन से नहीं निकलना चाहते बाहर'
आरोप लगाते हुए मेयर शैली ओबेरॉय ने लिखा,"इस मुद्दे को कई बार आपके संज्ञान में लाया गया है, लेकिन इस पर कोई प्रगति नहीं हुई है." उन्होंने कहा कि एमसीसीआई अधिकारियों और कूड़ा प्रबंधन ठेकेदारों के बीच सिर्फ दोषारोपण का खेल चल रहा है.
दिल्ली मेयर ने कहा कि एमसीडी आयुक्त के रूप में कूड़ा प्रबंधन एमसीडी की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसको सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है कि यह ठीक से किया जाए. उन्होंने कहा कि हालांकि ऐसा लगता है कि आप अपने एयर कंडीशनर ऑफिस से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं हैं.
मेयर ने MCD कमिश्नर को दिया निर्देश
एमसीडी कमिश्नर को संबोधित पत्र में मेयर शैली ओबेरॉय ने लिखा कि आपसे कई बार अनुरोध किया है कि आप मुझे जमीनी हकीकत देखने के लिए साथ लाएं, लेकिन आपने कभी भी मेरे साथ एक भी निरीक्षण नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी अपने एयर कंडीशंनर ऑफिस से बाहर नहीं निकलेंगे, तो दिल्ली में साफ-सफाई की स्थिति में सुधार नहीं होगा. इस पत्र में उन्होंने एमसीडी आयुक्त को जरूरी निर्देश दिया है. जैसे-
1. दिल्ली भर में उचित कूड़ा संग्रह और निपटान सुनिश्चित करें.
2. जहां कूड़ा निपटान समय पर नहीं हो रहा है, वहां के अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.
3. 20 अगस्त से 2 सितंबर तक, शहर भर में सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए 12 एमसीडी जोनों में दैनिक निरीक्षण के लिए मुझे साथ लाएं.
मेयर ने कहा कि कूड़ा संग्रह और निपटान एमसीडी आयुक्त की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी, जो शहर के किसी भी हिस्से में अस्वस्थय परिस्थितियों के लिए जिम्मेदार होंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi: आश्रम फ्लाईओवर पर साइकिल सवार को मर्सेडीज से रौंदा, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचा