Delhi Murder Case: दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एमबीए स्टूडेंट हत्याकांड का खुलासा क्राइम ब्रांच ने कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का मृतक के साथ समलैंगिक सम्बंध था. बीयर पार्टी में कहासुनी के बाद गला दबाकर स्टूडेंट की हत्या कर दी गयी थी. क्राइम ब्रांच ने हत्या के मुख्य आरोपी को गुरुग्राम से छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है. वीरेंद्र गुरुग्राम का रहने वाला है.


डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि 23 वर्षीय हर्ष की बॉडी खिड़की एक्सटेंशन के फ्लैट से मिली थी. हर्ष दो साल से किराए का फ्लैट लेकर दोस्त के साथ रहता था. दोस्त ने घटना वाले दिन सुबह पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी. उसने बताया था कि नाइट शिफ्ट से लौटने पर फ्लैट में हर्ष को मृत पाया. मृतक सोनीपत के गन्नौर का रहने वाला था. पुलिस ने मालवीय नगर थाना में हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. शुरुआती छानबीन में पता चला कि मृतक दिल्ली एनसीआर में चल रहे होमोसेक्सुअल क्लब का मेंबर भी था.


एमबीए स्टूडेंट हत्याकांड का खुलासा


पुलिस ने मोहित नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी वीरेंद्र पुलिस की पकड़ से दूर था. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की भी जांच में मदद ली गयी. पुलिस की टीम आरोपी वीरेंद्र के बारे में जानकारी जुटाने लगी. वीरेंद्र पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था. आखिरकार गुरुग्राम में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने छापामार कर मुख्य आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि  आरोपी वीरेंद्र दोस्त मोहित के साथ रैपीडो में काम करता था.


मृतक की मां से आरोपी का था संबंध


कुछ साल पहले मृतक हर्ष की मां से आरोपी की दोस्ती हो गयी. दोस्ती धीरे-धीरे अवैध संबंध में बदल गयी. दो साल पहले मृतक हर्ष को अवैध संबंध की भनक लग गयी. उसने मां के साथ वीरेंद्र को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. हर्ष वीरेंद्र की हत्या का मंसूबा बनाने लगा. बाद में दोनों की दोस्ती हो गयी. दोस्ती के बाद दोनों में  समलैंगिक संबंध भी बन गया. आरोपी वीरेंद्र ने बताया कि 11 अप्रैल को हर्ष ने वीडियो कॉल करके बीयर पार्टी के लिए फ्लैट पर बुलाया. वीरेंद्र दोस्त मोहित के साथ पहुंचा. बीयर पार्टी में उसने हर्ष के साथ शारीरिक संबंध बनाया.


नशे में कहासुनी के बाद दबाया गला


नशे में हर्ष से वीरेंद्र की कहासुनी हो गई. गुस्से में उसने हर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वीरेंद्र ने दोस्त मोहित की सहायता से हत्या को खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की. मृतक का मोबाइल लेकर दोनों मौके से फरार हो गए. उसने हर्ष का मोबाइल रोहिणी इलाके में फेंक दिया. पुलिस से बचने के लिये देहरादून हरिद्वार में भी छुप कर रहा. फरार रहने के दौरान उसने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया. पैसे नहीं होने पर आरोपी ट्रेन में बिना टिकट सफर करता. भूख मिटाने के लिए लंगर-भंडारे पहुंच जाता. 


दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग की घटना पर बड़ा खुलासा, 31 मार्च को खत्म हो गई थी NOC