Delhi MCD Latest News: दिल्ली में भारी बारिश के बाद खुद की किरकिरी कराने के बाद अब एमसीडी और एनडीएमसी एक्शन मोड में आई गई हैं. नगर निकाय एजेंसियों अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद से सतर्क हैं. ताकि फिर से दिल्लीवाले जलभराव की वजह से परेशान न हों. दूसरी तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने शुक्रवार की रिकॉर्ड बारिश के बाद डूबने की घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए दस-दस लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.


मौसम विभाग ने तीन जुलाई तक के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. एमसीडी और एनडीएमसी के अफसरों का कहना है कि उनके पास बारिश से पानी से निपटने के लिए कई योजनाएं हैं. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि नगर निकाय ने जलभराव की शिकायतों से निपटने के लिए श्रमशक्ति की तैनाती बढ़ा दी है. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लुटियंस दिल्ली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है.


शुक्रवार को लुटियंस दिल्ली के पॉश इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई. इतना ही नहीं, कई सांसदों के बंगलों में पानी घुस गया. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने गोल्फ लिंक और भारती नगर में चार अतिरिक्त पंप रखे हैं, जहां शुक्रवार को अत्यधिक जलभराव हुआ था.


मृतकों के परिजनों को 10 लाख देने का एलान


वहीं, दिल्ली सरकार में राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि 28 जून को अत्यधिक बारिश के बाद डूबने से ‘कई लोगों की मौत’ होने की जानकारी है. उन्होंने कहा, ‘‘भारी बारिश की वजह से जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.’’


उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को क्षेत्र के अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने और दिल्ली सरकार की ओर से उन्हें तुरंत मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया है.


3 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना 


इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी में सोमवार से बुधवार तक बादल छाए रहने तथा भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. साथ ही विभाग ने यह भी कहा कि दिल्ली और इससे सटे राज्यों के कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना है.


दिल्ली कांग्रेस के बदले तेवर, LG से देवेंद्र यादव की इस मांग ने सभी को चौंकाया