(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Health Camp: दिल्ली के एमसीडी अस्पताल में ऑटो चालकों के लिए लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, परिजन भी करा सकते हैं जांच
दिल्ली के नगर निगम के अस्पतालों में ऑटो चालकों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा है. MCD के गिरधरलाल मेटरनिटी हॉस्पिटल और कमला नगर में ऑटो चालक जाकर स्वास्थ्य जांच कराएं.
Delhi Health Camp: दिल्ली में तीनों नगर निगम का अस्तित्व 22 मई से समाप्त हो जाएगा और फिर केवल दिल्ली में दिल्ली नगर निगम ही काम करेगी. तीनों नगर निगम के एकीकरण को लेकर हो रहे इस बड़े बदलाव के बावजूद दिल्ली की जनता के लिए निगम की ओर से दी जाने वाली स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता से संबंधित सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा सभी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेगी. इसी कड़ी में 19 मई से 21 मई तक उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से दिल्ली के ऑटो ड्राइवर और उनके परिवार वालों के लिए निगम के गिरधर लाल मेटरनिटी हॉस्पिटल,कमला मार्केट में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है.
हेल्थ चेक अप कैंप में दिल्ली के ऑटो चालक बिना किसी शुल्क के अपनी स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं पहले दिन गिरधरलाल मेटरनिटी हॉस्पिटल में 50 से ज्यादा ऑटो चालकों और उनके परिजनों ने चेकअप कैंप में पहुंचकर इसका लाभ उठाया. यह हेल्थ चेक अप कैंप 21 मई तक लगाया गया है 3 दिनों तक चलने वाले इस हेल्थ कैंप में ऑटो चालक अपने दिनचर्या के मुताबिक जाकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं. ये कैम्प एनजीओ स्फेरुल फाउंडेशन के सहयोग से जीएलएम अस्पताल में 19 से 21 मई 22 तक ऑटो चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.
नॉर्थ एमसीडी ने एनजीओ के साथ मिलकर आयोजित किया कैंप
शहर और रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में काम करने वाले ऑटो चालकों को सांस और अन्य चिकित्सा संबंधित समस्याएं होने की संभावना रहती है ऐसे में कई बार समय रहते जांच और इलाज नहीं करवा पाते हैं. इसके लिए नॉर्थ एमसीडी ने एनजीओ के साथ सहयोग कर यह कैंप आयोजित किया है, जहां पर ऑटो चालक और उनके परिजन जाकर निशुल्क अपनी स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं. ऑटो चालक अपनी स्वास्थ्य जांच के साथ ही शिविर में मौजूद डॉक्टरों से किसी भी बीमारी से संबंधित सलाह और उपचार को लेकर जानकारी ले सकते है, स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ डॉक्टर आधुनिक तरीके से जांच के लिए मौजूद है.
Delhi News: दिल्ली के सुल्तानपुरी में अतिक्रमण रोधी अभियान रद्द, पुलिस बल की कमी रही वजह