Rajendra Nagar Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत का मामला शांत होने की अभी उम्मीद कम है. इस हादसे में रविवार को दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को यूपी की तर्ज पर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में भी एमसीडी ने बुल्डोजर एक्शन की ताबड़तोड़ कार्रवाई की. 


 एमसीडी ने बुल्डोजर एक्शन की कार्रवाई ओल्ड राजेंद्र नगर और करोल बाग एरिया में की है. फिलहाल, एमसीडी ने करीब 50 मीटर गली का पेवमेंट, फुटपाथ तोड़ने के बाद बुल्डोजर की कार्रवाई रोक दी है. अब कुछ देर में दूसरी तरफ का हिस्सा तोड़ने की कार्रवाई हो सकती है. 






यूट्यूब चैनल चलाता है आरोपी ड्राइवर 


दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर हादसा मामले में वाहन चलाने वाला आरोपी ड्राइवर मनोज कथूरिया एक यूट्यूब चैनल चलाता है. 


दूसरी तरफ सोमवार को एमसीडी की ओर से राजेंद्र नगर हादसा मामले में बुल्डोजर कार्रवाई शुरू होने के बाद छात्रों ने फिर से जोरदार हंगामा शुरू कर दिया है. छात्र इस मामले में घटना के बाद से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 


'हादसे की हो स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच' 


बता दें कि शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित राउज आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे में तीन छात्रों की मौत हुई थी. इस घटना को लेकर राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर पूर्व जज की देखरेख में में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिलाने की मांग की है.


'BJP की साजिश से दिल्ली...', AAP सांसद संजय सिंह ने CJI से कर दी बड़ी अपील