(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव में नूडल्स, आइसक्रिम, बिस्किट की एंट्री, निर्दलीय उम्मीदावरों के लिए चुनाव चिह्नों की लिस्ट जारी
दिल्ली में एमसीडी चुनाव अप्रैल में होने हैं. ऐसे में राज्य चुनाव आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 197 चुनाव चिह्नों की लिस्ट जारी की है.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में अगले महीने नगर निगम चुनाव (MCD Election) होने हैं. तीनों निगमों में चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां भी पूरी तैयारी कर रही हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) भी पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि जहां तक निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न (Election Symbol) की बात है तो इस बार दिल्ली नगर निगम के चुनाव में उतरने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों को नूडल्स, आइसक्रीम, कैन समेत कुल 197 चुनाव चिह्न चुनने का ऑप्शन होगा.
निर्दलीय उम्मीदवारों के ले 197 चुनाव चिह्न जारी किए गए हैं
गौरतलब है कि स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा नगर निगम चुनाव की घोषणा से पहले चुनाव चिह्नों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक जो उम्मीदवार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, उनके लिए पार्टी का चुनाव चिन्ह पहले से ही तय है, लेकिन निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों की भी बाढ़ आ गई है, जिनके लिए राज्य चुनाव आयोग ने 197 चुनाव चिन्हों को अंतिम रूप दे दिया है. इसमें सेब, बिस्कुट, प्रेशर कुकर, गन्ना किसान, नूडल्स और आइसक्रीम शामिल हैं.
कई निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा एक ही चुनाव चिह्न चुने जाने पर ड्रा निकाला जाएगा
आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार प्रत्येक निर्दलीय उम्मीदवार को नामांकन पत्र में तीन चुनाव चिन्ह अंकित करने होंगे. यदि एक से ज्यादा उम्मीदवार एक ही चुनाव चिह्न का चयन करते हैं, तो रिटर्निंग अधिकारी आवंटन के लिए एक ड्रा निकालेगा. वहीं, एक अन्य आदेश में आयोग ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार अधिकतम आठ लाख रुपये खर्च कर सकता है.
दिल्ली में कुल 8 राष्ट्रीय राजनीतिक दल हैं
वहीं आयोग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार दिल्ली में कुल 8 नेशनल पॉलिटिकल पार्टी हैं. इनमें बीजेपी, कांग्रेस, बसपा, एनसीपी, एनपीपी, सीपीआई, सीपीआई (एम) औक एसआईटीएमसी शामिल हैं. वहीं प्रदेश पार्टी के रूप में आम आदमी पार्टी है. आप का चुनाव चिह्न झाडू है. इनके अलावा 197 चुनाव चिह्न की लिस्ट निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है. ऐसे लोगों के नामांकन के हाद आखिरी दिन उम्मीदवारों की सूची घोषित होने के बाद चुनाव चिह्न दिया जाएगा.
अप्रैल में होंगे एमसीडी चुनाव 2022
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने तीनों नगर निगमों के 272 वार्डों के लिए अप्रैल में चुनाव कराने का फैसला किया है. इसकी घोषणा भी कर दी गई है. उत्तर और दक्षिण दिल्ली नगर निगमों में प्रत्येक में 104 वार्ड हैं. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं. इनमें से आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. वार्ड भी अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
वर्तमान में दिल्ली में तीनों एमसीडी पर बीजेपी का शासन है
वर्तमान में तीनों एमसीडी में भाजपा का शासन है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 272 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी. वहीं आम आदमी पार्टी ने 49 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस के खाते में 31 वार्ड आए थे. वहीं अगर निर्दलीय पार्षदों की बात करें तो उन्होंने उत्तरी दिल्ली नगर निगम में तीन, दक्षिणी दिल्ली में चार और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में एक वार्ड में जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें