एक्सप्लोरर
Advertisement
Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में साल 2017 के मुकाबले 3% कम हुई वोटिंग, मुस्लिम महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को वोटिंग हुई. सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच मतदान हुआ. दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुल 50 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) 4 दिसंबर को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस बार एमसीडी चुनाव में साल 2017 की तुलना में 3 प्रतिशत कम वोटिंग हुई. एमसीडी चुनाव में कुल 50 प्रतिशत वोट पड़े हैं. वहीं एमसीडी चुनाव में मुस्लिम (Muslim) महिला मतदाताओं की अच्छी भागीदारी देखने को मिली. इस बार चुनाव आयोग, सामाजिक संस्था और पार्टियों की ओर से हर वर्ग के लोगों से दिल्ली नगर निगम चुनाव में भागीदार होकर वोट करने की अपील की गई थी.
सुबह तक धीमी पड़ी रफ्तार दोपहर के बाद सामान्य होने लगी और लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर जाकर वोट करने करने लगे. एमसीडी चुनाव के लिए ज्यादातर मतदान केंद्रों पर लंबे समय तक कतार नहीं देखा जा रहा था, लेकिन मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मतदाताओं में खास उत्साह देखा जा रहा था. मतदान केंद्र पर भारी संख्या में मुस्लिम मतदाता दोपहर से एक लंबी कतार में देखे जा रहे थे.
इन क्षेत्रों में अच्छी तादाद में मुस्लिम मतदाताओं ने डाले वोट
नॉर्थ ईस्ट, पुरानी दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जैसे जाफराबाद, सीलमपुर, चांदनी महल, मटिया महल, जमा मस्जिद, बल्लीमारान, चांदनी चौक, दरियागंज, शाहीन बाग, ओखला, जामिया नगर, तैमूर नगर और अबुल फजल एनक्लेव के कई बूथों पर सुबह के समय भले सन्नाटा छाया रहा, लेकिन दोपहर के बाद यहां अच्छी तादाद में मतदाता खासतौर पर मुस्लिम मतदाताओं की कतार देखी जा रही थी. पूरे उत्साह के साथ वो मतदान केंद्रों पर वोट करने के लिए पहुंचे थे. वैसे कुल प्रतिशत में पिछले साल से 3 प्रतिशत वोटिंग कम हुई और मतदाताओं की संख्या में भी मतदान केंद्रों पर पहले की तुलना में कमी भी देखी गई.
बुलाए गए थे 20,000 से ज्यादा अतिरिक्त जवान
भले ही इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदाताओं की वोटर लिस्ट गायब होने की कई सूचनाएं आईं, लेकिन राज्य चुनाव आयोग की बेहतर तैयारी की वजह से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. कहीं भी झड़प या हिंसा की शिकायतें नहीं आईं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती साथ ही इस बार पुलिस की ओर से सबसे ज्यादा ड्रोन भी उड़ाया गया. मतदान केंद्रों से लेकर राजधानी की सीमा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्ली पुलिस के 40,000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा, यूपी से 20,000 से ज्यादा अतिरिक्त जवान बुलाए गए थे. पैरामिलिट्री फोर्स की 108 कंपनियां लगातार मुस्तैद थीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion