Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 250 वार्डों पर हुआ मतदान खत्म हो गया है. इस चुनाव के दौरान कई वार्डों से ऐसी खबरें सामने आईं जहां मतदाता सूची से वोटरों का नाम गायब रहा लेकिन एक अजीबोगरीब किस्सा पटपड़गंज वार्ड के बापू पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर देखने को मिला. जब भाई की शादी छोड़कर वोट करने पहुंची मंजू का भी मतदाता सूची से नाम गायब रहा, जिसकी वजह से वह वोट नहीं दे पाई.


अब जीवन भर रहेगा मलाल- मंजू देवी


पटपड़गंज की रहने वाली 35 वर्षीय मंजू पूरे श्रृंगार और तैयारी के साथ बापू पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंची थी. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज मेरे भाई की बुलंदशहर में शादी है लेकिन हमने तय किया था कि सबसे पहले हम वोट करके ही अपने भाई की शादी में जाएंगे. अन्य व्यवस्थाओं और तैयार होने में शाम का वक्त लग गया लेकिन बापू पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अंतिम समय में पता चला कि मतदाता सूची से मेरा नाम गायब है. जिसकी वजह से वोट नहीं दे पाई और अब दूरी की वजह से भाई की शादी में भी उपस्थित नहीं हो पाऊंगी.


इसके साथ ही मंजू देवी ने कहा कि भाई की शादी में न पहुंच पाने का मलाल जरूर है लेकिन उससे भी अधिक लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी दर्ज न करा पाने का है.  वह दूसरी बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में वोट करने पहुंची थी.


मतदाता सूची से गायब होने की कई शिकायतें 


दिल्ली नगर निगम के लिए 250 वार्ड के लिए वोट डाले गए हैं, इस दौरान कई वार्ड से मतदाताओं द्वारा सूची में नाम गायब होने की सूचना आई. सबसे ज्यादा चर्चा तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के मतदाता सूची में नाम गायब होने की रही. इस दौरान मतदान केंद्रों पर मौजूद पोलिंग एजेंट व पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पार्टियों पर भी सूची से मतदाताओं के नाम गायब करवाने का आरोप लगाया.


Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह, चुनाव आयोग की पहल को सराहा