Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को हो गया है. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. दिल्ली में चार दिसंबर को निगम चुनाव के लिए मतदान होगा और सात दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. वहीं एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के एलजी (Delhi LG) के भी चुनाव लड़ने की मांगी की है. 


आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा है, "हमारा प्रस्ताव है कि दिल्ली के एलजी को भी किसी एक वार्ड से चुनाव लड़ना चाहिए. अगर वे जीत जाएं तो हम मान जाएंगे, अगर हार जाते हैं तो उन्हें नैतिक रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए. उसके बाद यह साबित होगा कि दादागिरी और गुंडागर्दी के लिए दिल्ली वालों के ऊपर लाकर किसी को बैठा दिया गया है. एलजी भी नगर निगम चुनाव लड़कर दिखाएं, एलजी केवल दादागिरी कर रहे हैं."


ठग सुकेश चंद्रशेखर का फिर सनसनीखेज खुलासा, कहा- 'केजरीवाल ने की फोन पर बात, लिए थे 50 करोड़ रुपये'


बग्गा के पोस्टर पर दी प्रतिक्रिया
दुर्गेश पाठक ने कहा, "वे दिल्ली से जुड़े सभी मामलों पर फैसला ले रहे हैं. लोकतंत्र में तो जनता द्वारा चुने हुए लोग ही फैसला ले सकते हैं. ऐसे में एलजी को भी चुनाव लड़कर आना चाहिए." वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा द्वारा लगाए गए पोस्टर पर आप नेता ने कहा, "बग्गा जी से मेरे बहुत डिफरेंस हैं, लेकिन उन्हें मोदीजी के बारे में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए."


बता दें परिसीमन के बाद दिल्ली में पहली बार एमसीडी चुनाव हो रहे हैं. अब दिल्ली में निगम के 250 वार्ड बनाए गए हैं. वहीं दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए सात नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर तय की गयी है. वहीं दूसरी ओर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर की होगी. जबकि चार दिसंबर को मतदान होगा और सात दिसंबर को परिणाम आएंगे.