Delhi AAP Leader Viral Video: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रत्याशियों के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है. इसी के साथ आप ने सभी 250 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. आप ने इस बार के एमसीडी चुनाव में कई मौजूदा पार्षदों का टिकट काट दिया है. इसके अलावा कुछ नेता भी, जो पार्टी का प्रत्याशी बनने का सपना देख रहे थे, उन्हें टिकट नहीं मिला.


ऐसे में इन नेताओं की पार्टी को लेकर नाराजगी सामने आने लगी है. इसी कड़ी में आप पार्षद का हाई टेंशन वायर टावर पर चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने पर आप पार्षद हसीब उल हसन ने टावर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया और पार्टी पर पैसे लेकर टिकटों की लेन-देन का बड़ा आरोप लगाया.



हसीब उल हसन ने पार्टी पर लगाया ये आरोप
टावर पर चढ़कर आप नेता ने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं मौके पर प्रशासन सहित भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उनको मनाने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी बात पर अड़े रहे. हसीब उल हसन ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा, "जमीन पर उतरकर हमने पार्टी के लिए दिन-रात काम किया, लेकिन पार्टी ने हमें निर्दल प्रत्याशी के तौर पर लड़ने लायक भी नहीं छोड़ा. आम आदमी पार्टी ने न केवल मेरा टिकट कैंसिल कर दिया, बल्कि सभी आवश्यक कागजात को रख लिया, ताकि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव नहीं लड़ सकूं. इससे मैं काफी आहत हूं और और उन्हें ऐसा करके सबक सिखाना चाहता हूं."


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: महिला उम्मीदवारों पर ज्यादा भरोसा जता रही BJP-AAP, ज्यादातर पुराने प्रत्याशियों का पत्ता साफ


आप ने लौटाए हसीब उल हसन के पेपर
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने पार्टी नेता हसीब उल हसन के इस तरह हंगामा करने के बाद पेपर लौटा दिए हैं. इससे पहले आप ने हसीब उल हसन को निगम में पार्षद मनोनीत किया था, लेकिन इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला. यही वजह है कि हसीब उल हसन पार्टी के फैसलों के विरोध में शास्त्री पार्क मेट्रो के सामने हाई टेंशन वायर टावर पर चढ़ गए. हसीब ने पेपर वापस न मिलने पर आत्महत्या की धमकी भी दी. वह अभी भी टावर पर लटके हुए हैं. फिलहाल यह हंगामा राजधानी में चर्चा का विषय बना हुआ है. 


पहली सूची में आप ने की थी 134 उम्मीदावरों के नाम की घोषणा
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीते शुक्रवार को पहली सूची में 134 और दूसरी सूची में बीते शनिवार को 116 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. इस लिस्ट में भी ज्यादातर पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है. इस बार बड़ी पार्टियों ने खासतौर पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने पुराने नेताओं पर भरोसा न कर नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, परिणाम स्वरूप ज्यादातर उम्मीदवारों के टिकट दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में कट चुके हैं. 


4 दिसंबर को होना है मतदान
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने महिला और युवा प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है. इसके अलावा एक को छोड़कर 2017 के किसी भी प्रत्याशी को आम आदमी पार्टी ने मौका नहीं दिया है. इस वजह से बड़ी संख्या में नेताओं की नाराजगी भी पार्टी के खिलाफ देखी जा रही है. गौरतलब है कि एमसीडी में कुल 250 सीटें हैं. एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है और 7 दिसंबर को परिणाम आएंगे.