Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए AAP ने कुछ यूं किया प्रत्याशियों का फैसला, मांगे गए आवेदन और फिर...
Delhi MCD Election 2022: अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पीएसी की बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में प्रत्याशियों को लेकर पीएसी के सदस्यों के विचारों को भी जाना गया.
AAP First Candidates List for Delhi MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव के लिए अपने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (PAC) की मैराथन बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया. इस दौरान पार्टी ने 90 फीसदी पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट देने का निर्णय लिया.
इससे पहले आप के टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था. पार्टी ने सभी आवेदकों का सर्वे कराया और स्थानीय लोगों से फीडबैक लेने के बाद उनको टिकट दिया है. बैठक के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएसी के सदस्यों के विचारों को भी जाना और सभी की सहमति के बाद पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- MCD Election: AAP के स्टार प्रचारकों लिस्ट में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का नाम, BJP ने साधा निशाना
कार्यकर्ताओं से काफी पहले ही मांग लिए गए थे आवेदन पत्र
आप ने पार्टी के टिकट पर दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रत्याशियों के चयन में कई पहलुओं को ध्यान रखा है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से काफी पहले ही आवेदन पत्र मांग लिए थे, ताकि समय रहते एक-एक आवेदक के बारे में बारीकी से जांच-पड़ताल की जा सके. पार्टी ने टिकट के लिए आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं का गहनता से सर्वे करवाया है. उनके बारे में स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया है और उनके बारे में एक-एक बातों की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई है.