Delhi MCD Election 2022: अब कूड़े के पहाड़ पर ही होगा दिल्ली नगर निगम चुनाव! AAP ने बनाया मुद्दा, जनता से किया ये वादा
MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी के 250 उम्मीदवार प्रत्येक वार्ड में इस कूड़ा वाहन के साथ जाएंगे, जहां लोगों से वह सीधा संवाद करेंगे. इस चुनाव में आप ने यह मुद्दा पूरे जोर शोर से उठाया है.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए प्रचार प्रसार अभियान जोरों पर है सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं दिल्ली नगर निगम में 15 सालों से सत्ता पर आसीन बीजेपी को कूड़े के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी लगातार घेर रही है और इसीलिए एमसीडी चुनाव प्रचार में भी आप ने यह मुद्दा पूरे जोर शोर से उठाया है. कूड़े के मुद्दे को आप पार्टी अब जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंच रही है.
सफाई चाहिए तो केजरीवाल को वोट दो
दिल्ली नगर निगम 2022 चुनाव में आप ने कूड़े के मुद्दे को एक बड़ा आधार बनाया है. जिसको लेकर अब वह सीधा लोगों के घरों तक पहुंच रही है. आप पार्टी ने बीजेपी को कूड़े के मुद्दे पर घेरने के लिए कूड़े पर जनसंवाद सहित कूड़ा प्रचार वाहन लॉन्च किया है. जिस पर साफ शब्दों में लिखा है कि सफाई चाहिए तो केजरीवाल को वोट दो कूड़ा चाहिए तो बीजेपी को वोट दो. इन गाड़ियों पर कूड़े के पहाड़ जैसा दिखने वाला एक आकृति दी है जो लोगों के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
आप की यह गाड़ी अब सीधा लोगों के बीच पहुंच रही है जहां उनको यह बताया जा रहा है कि 15 सालों में इस दिल्ली में कूड़े के ढेर के इक्कठा करने के अलावा और किसी भी बुनियादी बातों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया. यह गाड़ी आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के साथ हर वार्ड में पहुंच रही है.
कूड़ा वाहन के साथ प्रचार करने जाएंगे AAP प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी के 250 उम्मीदवार प्रत्येक वार्ड में इस कूड़ा वाहन के साथ जाएंगे, जहां लोगों से वह सीधा संवाद करेंगे. इसके अलावा कूड़े के पहाड़ जैसे गंभीर विषय के साथ पानी, सड़क, बिजली, स्कूल मॉडल, स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे विषयों पर मतदाताओं के सामने दिल्ली के लिए अपने एजेंडे को रखेंगे. इस वाहन पर लिखे गए स्लोगन और कूड़े की आकृति लोगों के बीच प्रत्येक वार्ड में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना होगा कि आने वाले नगर निगम चुनाव में यह विषय कितना प्रभावी होता है.