MCD चुनाव को लेकर AAP ने शुरू किया सफाई अभियान, आदेश गुप्ता के वार्ड में लगाई झाड़ू
MCD Election 2022: आप विधायक राजकुमार आनंद ने कहा कि आदेश गुप्ता पार्षद रहे लेकिन उन्होंने पूरे 5 साल में कोई काम नहीं किया यही वजह है कि हर जगह गंदगी पसरी हुई नजर आ रही है.
![MCD चुनाव को लेकर AAP ने शुरू किया सफाई अभियान, आदेश गुप्ता के वार्ड में लगाई झाड़ू Delhi MCD Election 2022 AAP MLA Raaj Kumar Anand Started Cleaning campaign in Adesh Gupta ward ANN MCD चुनाव को लेकर AAP ने शुरू किया सफाई अभियान, आदेश गुप्ता के वार्ड में लगाई झाड़ू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/f8647897fc507516cb756184464ff4ee1667636463681487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम 2022 चुनाव के लिए सभी दलों ने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. इस बार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने कूड़ा और साफ-सफाई को बड़ा मुद्दा बनाया है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी का पूरा प्रचार इसी मुद्दे के इर्द-गिर्द ही नजर आ रहा है. आप के सभी विधायक और नेता बीजेपी को कूड़े के मुद्दे पर घेरने के लिये अलग-अलग तरह से कोशिश करते भी नजर आ रहे है.
इसी सिलसिले में आज गुरुवार को दिल्ली सरकार में मंत्री और पटेल नगर से आप विधायक राजकुमार आनंद प्रत्याशियों के साथ उस जगह पर झाड़ू चलाते नजर आए जिस वेस्ट पटेल नगर वार्ड से दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता पिछले 5 साल पार्षद रहे हैं. हालांकि परिसीमन के बाद अब ये वार्ड बदल गया और अब ये बलजीत नगर वार्ड कहलाता है. इस वार्ड से आप ने एक 25 साल की महिला डॉ रोनाक्षी शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
इस वार्ड में झाड़ू लगाने पंहुचे राजकुमार आनंद ने कहा कि आदेश गुप्ता पार्षद रहे लेकिन उन्होंने पूरे 5 साल में कोई काम नहीं किया यही वजह है कि हर जगह गंदगी पसरी हुई नजर आ रही है. राजकुमार आनंद ने कहा कि जो भी काम हुआ है वो दिल्ली की केजरीवाल सरकार में हुआ है. ऐसे में अगर एमसीडी में भी AAP की सरकार बनती है तो ये गंदगी भी पूरी तरह साफ कर के दिखायेंगे.
दिल्ली को 1 साल बाद लोग बदलता हुआ देखेंगे
वहीं सफाई अभियान के लिये झाड़ू लगाने पंहुचे राजकुमार आंनद से जब ये सवाल पूछा गया कि आप सफाई की बात कर रही है जबकि बीजेपी आरोप लगा रही है कि आप पैसे लेकर टिकट बेचने का काम कर रही है. इसके जवाब में राजकुमार आनंद ने कहा कि आप ने निष्पक्ष होकर लोगों को चुनावी मैदान में उतारा है. अगर कोई दोषी है तो उसको सजा मिलनी चाहिये. राजकुमार आनंद ने कहा कि पैसों से अगर AAP में टिकट मिलता तो 25 साल की लड़की को टिकट नहीं मिलता और ना ही किसी पढ़े लिखे डॉक्टर को टिकट मिल पाता. जीत का दावा करते हुये राजकुमार आनंद ने कहा कि 1 साल बाद लोग दिल्ली को बदलता हुआ देखेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)