Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, स्थानीय मुद्दों के साथ प्रमुख दल आमने-सामने होते जा रहे हैं. अपने वादों को जनता के समक्ष रखने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. दिल्ली में घूमने वाले कुत्ता बंदर गाय आवारा पशुओं की समस्या सालों से रही है लेकिन इस नगर निगम चुनाव में पार्टियों ने इनके समाधान की बात जनता के सामने पहली बार रखी है. 


आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए यह दावा किया गया है कि एमसीडी में सत्ता आने के बाद इन बेजुबानों का समाधान किया जाएगा. जबकि एमसीडी सत्ता पर आसीन बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि एमसीडी में रहते हुए बीजेपी ने केवल वचन पत्र से शपथ पत्र का ही खेल खेला है.


आप चलाएगी "बी इंडियन अडॉप्ट इंडियन मुहिम 


आप द्वारा जारी किए गए अपने नगर निगम चुनावी एजेंडे में 10 गारंटी में से बेजुबानों को सहारा देने की बात भी कही गई है. जिसमें सड़कों पर आवारा घूमते कुत्ते, बंदर, गाय व अन्य पशु भी शामिल हैं. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बेसहारा गायों के लिए आधुनिक गौशाला, अच्छे आहार, बंदरों के लिए भी आहार का इंतजाम व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से बेसहारा कुत्तों के लिए भी रहने खाने का उचित प्रबंध किया जाएगा और यह सरकार की प्राथमिकता में है. 


बेजुबानों को अडॉप्ट करने के लिए चालाई जाएगी मुहिम


आप विधायक ने कहा लोगों को इन बेजुबानों को अडॉप्ट करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा जिसके लिए "बी इंडियन अडॉप्ट इंडियन" नाम से मुहिम चलाई जाएगी. इसके साथ ही राजधानी में बंदरों के उत्पात पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी में सत्ता आने के बाद आप इसका स्थायी समाधान करेगी और इनके आहार का इंतजाम इनके नेचुरल हैबिटेट में कर देगी ताकि यह बाहर ना आ सके.


पशु प्रेम को लेकर आप का बीजेपी पर बड़ा हमला 


नगर निगम चुनाव 2022 नजदीक आते ही पार्टियों के एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज हो गए हैं. दिल्ली में पशुओं के रखरखाव को लेकर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा, आप विधायक ने कहा कि 15 सालों से बीजेपी दिल्ली नगर निगम की सत्ता में है लेकिन इन पशुओं के ऊपर करोड़ों खर्च करने के बाद भी इनका ठीक तरह से रखरखाव करने में बीजेपी पूरी तरह असफल रही है. यह पशु सड़कों पर बेसहारा घूमते हैं खाने पानी के लिए भी तरसते हैं लेकिन बीजेपी गाय और जानवरों को लेकर अपनी सियासी रोटी सेकने में ही सिर्फ केंद्रित है. 


एमसीडी चुनाव में पहली बार आवार पशु बने मुद्दा


आप उम्मीदवार इस मुद्दे को लेकर लोगों के घरों तक जा रहे हैं और उन्हें विश्वास दिला रहे हैं कि सत्ता में आने के बाद आधुनिक गौशाला व अन्य पशुओं के रखरखाव खाने पीने का बेहतर इंतजाम किया जाएगा. इसके अलावा अभी से लोगों को बी इंडियन अडॉप्ट इंडियन मुहिम के माध्यम से इनको गोद लेने के लिए अपील कर रहे हैं. एमसीडी चुनाव में पहली बार पशुओं का मुद्दा इतना जोर शोर से उठाया जा रहा है. देखना होगा की दिल्ली नगर निगम चुनाव में पड़ने वाले वोट पर इसका कितना प्रभाव पड़ता है.


Delhi-NCR Air Pollution: फिर खराब हो रही है दिल्ली-एनसीआर के हवा की सेहत, इतना दर्ज हुआ राजधानी का AQI