Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए AAP जनता के सामने के सामने पेश करेगी 10 गारंटियां, कूड़ा हो सकता है अहम मुद्दा
दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी आज जनता के सामने 10 गारंटियां पेश करेगी. दीगर है कि 4 दिसंबर को दिल्ली की सभी नगर निगम की सीटों पर वोटिंग होगी और सात दिसंबर को नतीजे आएंगे.
Delhi MCD Election 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनावों (MCD Election) का बिगुल बज चुका है. 7 नवबंर से नामांकन शुरू होने के बाद अब तक कई वार्ड्स में प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं और कई जगहों पर प्रत्याशियों का एलान बाकी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली एमसीडी चुनाव पर विजन पत्र जारी करने के बाद अब आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के सामने 10 गारंटियां पेश करेगी. मौजूदा एमसीडी चुनाव में दिल्ली में कूड़ा और उसका निस्तारण बड़ा मुद्दा बना हुआ है.
माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की गारंटियों में दिल्ली के कूड़े के निस्तारण और उसके पहाड़ों का खात्मे पर फोकस रहेगा. बीते कुछ महीनों में AAP और बीजेपी के बीच कूड़े पर जमकर राजनीति हुई. माना जा रहा है कि AAP अपनी गारंटी में एमसीडी स्कूलों, साफ सफाई पर भी जोर देगी.
दीगर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें आगामी एमसीडी चुनाव की रणनीतियों, प्रत्याशियों और मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक के दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि पार्टी अगले कुछ दिनों में एमसीडी चुनावों पर दिल्ली की जनता के समक्ष 10 गारंटियां पेश करेगी और वही उसके चुनाव लड़ने का आधार होगा.
सात दिसंबर को आएंगे नतीजे
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए सिसोदिया ने यह भी कहा था कि एमसीडी पर लंबे वक्त से काबिज बीजेपी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. बता दें दिल्ली में इस बार एमसीडी के चुनाव 250 सीटों पर होंगे और करीब 12 साल बाद तीनों नगर निगम का एकीकरण कर के पूरी दिल्ली में अब एक नगर निगम बना दिया गया है.
इस चुनाव के लिए 7 नवंबर को अधिसूचना जारी हुई और नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर है. वहीं नामांकन पत्रों की 16 नवंबर और नाम वापसी 19 नवंबर किया जा सकता है. इसके अलावा 4 दिसंबर को दिल्ली की सभी 250 नगर निगम की सीटों पर मतदान और सात दिसंबर को नतीजे आएंगे.