Delhi MCD Election 2022: वोटिंग शुरू होते ही नेता करने लगे अपनी पार्टी की जीत दावा, जानें- आदेश गुप्ता और अजय माकन क्या बोले?
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इसे लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित कई नेताओं ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की है.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस बीच राजनीतिक दलों के नेता लगातार लोगों से वोट देने की अपील कर हैं. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली की जनता से विनम्र अपील! आज दिल्ली में नगर निगम का चुनाव है, यह आने वाले 5 सालों के लिए क्षेत्र की प्रगति और क्षेत्रवासियों का उत्थान निर्धारित करेगा.
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, "एक विकासशील सरकार बनाने के लिए वोट अवश्य करें और लोकतंत्र के महापर्व के साक्षी बनें. याद रखना पहले मतदान फिर जलपान!" वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि इस बार कांग्रेस से मेयर होगा. उन्होंने कांग्रेस के जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि परिसिमन के बाद अब स्थिति देखने वाली होगी. इस दौरान उन्होंने कहा, "मेरा सभी मतदाताओं से अपील है कि प्रत्याशी को देखें और कौन उनका काम कर सकता हैं, ये देखकर वोट दें. मुझे लगता है कि कांग्रेस के प्रत्याशी काबिल हैं."
अजय माकन ने बताया- एमसीडी के क्यों किए गए थे 3 हिस्से?
अजय माकन ने आगे कहा, "ऐसा व्यक्ति चुना जाना चाहिए जो सबकी पहुंच में हो, पिछली बार हम लोग 31 सीट के साथ 24 फीसदी वोट लिए थे." साथ ही एकीकृत एमसीडी को लेकर उन्होंने कहा कि एक कमिश्नर पूरी दिल्ली को कैसे देखेगा. इसीलिए तीन हिस्से बनाए गए थे. इसके अलावा दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने भी लोगों से वोट देने की अपील की है.
दिल्ली पुलिस ने भी की है लोगों से वोट की अपील
उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्लीवासियों से अपील है कि आज वोट देने जरूर जाएं. आपके वोट से ही दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति मिलेगी. आज आप दिल्ली को साफ और सुंदर बनाने के लिए मतदान करिए, दिल्ली की तरक्की और समृद्धि के लिए मतदान करिए. यही मौका है दिल्ली को स्वच्छ और बेहतर बनाने का." इससे पहले दिल्ली पुलिस ने भी एमसीडी चुनाव में लोगों से वोट देने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, "मतदान आपका अधिकार ही नहीं, जिम्मेदारी भी है. मतदान अवश्य करें." इस ट्वीट को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी रीट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर CM अरविंद केजरीवाल की मतदाताओं से अपील, जानें- क्या कहा?