Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार प्रसार थम चुका है, 250 वार्ड में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी. इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम, पदयात्रा रोड शो, डोर टू डोर कैंपेन नुक्कड़ सभाएं व नाटक, मैजिक शो जैसे अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यम से पार्टियों ने वोटरों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. इसके साथ ही कुछ पार्टियों के बड़े नेता व स्टार प्रचारक दूसरे राज्यों से भी चुनाव प्रचार प्रसार में नजर आए लेकिन 7 दिसंबर को आने वाले मतगणना में यह तय हो जाएगा कि इन पार्टियों के प्रचार प्रसार ने मतदाताओं को कितना प्रभावित किया है.


AAP ने किए लगभग 15000 चुनावी कार्यक्रम


सर्वे में सत्ताधारी बीजेपी पार्टी को कड़ी दे टक्कर दे रही आम आदमी पार्टी ने ताबड़तोड़ प्रचार किया है. रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी ने कुल 14862 चुनावी कार्यक्रम किए जिसमें पदयात्रा रोड शो डोर टू डोर कैंपेन नुक्कड़ नाटक जनसंवाद कार्यक्रम डांस फॉर डेमोक्रेसी मैजिक शो जैसे अनेक प्रचार-प्रसार शामिल हैं. इसके अलावा 250 वार्डों के एमसीडी चुनावी कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के ज्यादातर दिल्ली के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता शामिल रहे. इस प्रचार प्रसार में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा मुद्दा दिल्ली में कूड़े का ढेर, स्वच्छता रहा. एमसीडी में भ्रष्टाचार को दूर कर दिल्ली राज्य सरकार की नीतियों को लागू करना और अपने 10 गारंटी एजेंडे को आम आदमी पार्टी ने लोगो को बताया.


बीजेपी ने अंतिम के 2 हफ्तों में उतारी दिग्गज नेताओं की फौज 


बीजेपी ने एमसीडी में व्यापक योजना के तहत चुनाव प्रचार किया. खास तौर पर अंतिम के 2 हफ्तों में लगभग आधा दर्जन मुख्यमंत्री व 3 दर्जन केंद्रीय मंत्रियों, शीर्ष नेताओं की दिल्ली के वार्डों में फौज उतार दी. जहां ताबड़तोड़ रोड शो जनसंपर्क अभियान जनसभाएं के माध्यम से वोटरों को एक बार फिर से बीजेपी पर भरोसा करने के लिए जोरदार अपील की. एमसीडी प्रचार के 2 हफ्ते में बीजेपी ने 1024 चुनावी कार्यक्रम किए. जिसमें 241 रोड शो 574 जनसभाएं और 209 जनसंपर्क अभियान शामिल रहे.


राजधानी में यह चर्चा का विषय भी हैं कि 3 बार से सत्ता में रही बीजेपी को अपने शीर्ष नेताओं को नगर निगम चुनाव प्रचार में उतरना पड़ रहा है. अब देखना होगा कि इन स्टार प्रचारकों का जादू राजधानी में चलता है कि नहीं क्योंकि इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में पिछले की तुलना में ज्यादा कड़ी चुनौती बीजेपी को मिलती दिखाई दे रही है.


एमसीडी चुनाव में कांग्रेस भी पीछे नहीं 


सर्वे में भले पिछड़ रही कांग्रेस पार्टी ने भी अंतिम के दिनों में खास तौर पर चुनाव प्रचार में अपना पूरा जोर लगाया. दिल्ली के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ-साथ नगमा जैसे कुछ स्टार प्रचारक भी कांग्रेस पार्टी के लिए मैदान में दिखे. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने पार्टी के लिए जनाधार हासिल करने में इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी है. कांग्रेस पार्टी इस बार पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा दिल्ली एमसीडी में किए गए कार्यों को लेकर लोगों के बीच पहुंची है.


Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में आदेश गुप्ता-मीनाक्षी लेखी सहित BJP के ये दिग्गज नेता डालेंगे वोट, देखें लिस्ट