Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में बागियों पर बीजेपी ने कार्रवाई की है. पार्टी ने 11 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है. इन नेताओं ने एमसीडी चुनाव में पार्टी नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया. बीजेपी ने इस कदम को पार्टी के प्रति अनुशासनहीता माना और निलंबित करने की कार्रवाई की है.
आदेश गुप्ता के निर्देश पर कार्रवाई
दिल्ली बीजेपी की तरफ से जारी चिट्ठी में 11 नेताओं के निलंबन की जानकारी साझा की गई है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. चिट्ठी में कहा गया है कि कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित किया जाता है.
निष्कासन पत्र में कहा गया, "दिल्ली नगर निगम चुनाव-2022 में भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं. यह पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देशानुसार निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है."
इन नेताओं पर हुई कार्रवाई
बीजेपी ने अपने जिन 11 कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है उसमें लवलेश शर्मा (वार्ड नंबर 250), रीनू जैन (वार्ड नंबर 250), शमा अग्रवाल (वार्ड नंबर 210), वीरेंद्र अग्रवाल (वार्ड नंबर 210), गजेंद्र दराल (वार्ड नंबर 35), रविंद्र सिंह (वार्ड नंबर 111), अंतिम गहलोत (वार्ड नंबर 127), पूनम चौधरी (वार्ड नंबर 136), महावीर सिंह (वार्ड नंबर 174), धर्मवीर सिंह (वार्ड नंबर 174) और राजकुमार खुराना (वार्ड नंबर 91) के नाम शामिल हैं.
एमसीडी चुनाव की तारीख
दिल्ली में नगर निगम की 250 वार्ड पर 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. एमसीडी में बीजेपी 15 सालों से काबिज है. वहीं, इस बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भी पुरजोर तरीके से मैदान में उतरी हुई है. कांग्रेस भी अपनी रणनीति पर काम कर रही है.