Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में आदेश गुप्ता-मीनाक्षी लेखी सहित BJP के ये दिग्गज नेता डालेंगे वोट, देखें लिस्ट
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कल रविवार 4 दिसंबर को मतदान होगा और इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. इस खबर में जानें BJP के कौन से नेता एमसीडी चुनाव के लिए वोट डालेंगे.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के रविवार को होने वाले चुनाव के लिए सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी की तरफ से अपने उन बड़े नेताओं के नाम की जानकारी दी गई है जो एमसीडी चुनाव में कल रविवार को वोट डालेंगे. इस लिस्ट में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, मीनाक्षी लेखी और मनोज तिवारी सहित 17 नेताओं का नाम शामिल हैं. दिल्ली बीजेपी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में बीजेपी नेता जहां वोट डालेंगे उस मतदान केंद्र के भी जानकारी दी गई है.
मीनाक्षी लेखी साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 में करेंगी मतदान
दिल्ली बीजेपी की इस लिस्ट में बीजेपी के 17 बड़े नेताओं के नाम हैं, जिसमें सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का नाम है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता 4 दिसंबर को सुबह 9 बजे जीबीसीसे स्कूल वेस्ट पटेल नगर में वोट डालेंगे. इसके अलावा दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी दोपहर 12 बजे गवर्नमेंट बॉय सीसे स्कूल तुगलकाबाद गांव/सर्वोदय बाल विद्यालय में वोट डालेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी सुबह 11:30 बजे एसडीएमसी प्राइमरी प्राथमिक स्कूल साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 में अपना वोट डालेंगी.
देखें बीजेपी नेताओं के नाम की लिस्ट
गौतम गंभीर दोपहर 12 बजे डालेंगे वोट
इसके अलावा दिल्ली बीजेपी पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी सुबह 10 बजे गवर्नमेंट गर्ल्स सीसे स्कूल छाछी बिल्डिंग के पास कृष्ण नगर में वोट डालेंगे और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर दोपहर 12 बजे स्वामी दयानंद गवर्नमेंट सर्वोदया विद्यालय, ओल्ड राजेंद्र नगर में अपना वोट डालेंगे. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल सुबह 11 बजे सेन्ट जेबियर सीसे स्कूल 4 राज निवास मार्ग दिल्ली में अपना वोट डालेंगे. एमसीडी चुनाव सुगम तरीके से कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से सतर्क है, इसके लिए करीब 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड और अर्द्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया जाएगा.