Delhi MCD Election 2022: 25 नवंबर को घोषणापत्र जारी कर सकती है BJP, किन मुद्दों पर रहेगा फोकस?
Delhi MCD Election 2022: इससे पहले दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने 10 नवंबर को वचन पत्र जारी किया था. वचन पत्र में बीजेपी ने कहा था कि दिल्ली के लोगों को साफ पानी देना हमारी प्राथमिकता है.
BJP Manifesto for Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी (BJP) जनता से बड़े-बड़े वादे कर रही है. इसी चुनावी हलचल के बीच बीजेपी 25 नवंबर को अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि घोषणापत्र में 20 प्रमुख वादे फोकस में होंगे. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली बीजेपी के घोषणापत्र में लैंडफिल मुद्दे, स्वास्थ्य चिंता आदि जैसे सभी प्रमुख वादे शामिल हैं.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने 20 प्वाइंट्स पर एक घोषणापत्र बनाया है. इसमें समाज के हर वर्ग को समर्पित प्रमुख वादे हैं. इसे लेकर बीजेपी का कहना है कि अतीत में भी काम किया है और भविष्य में भी करेंगे. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बीजेपी ने वादा किया था कि वे 2025 तक लैंडफिल मुद्दे को समाप्त कर देंगे. बीजेपी का कहना है, "हम उस साइट को एक उपयोगी जगह में बदल देंगे. हम हर झुग्गी क्षेत्रों में डिस्पेंसरी खोलेंगे. स्वास्थ्य को केंद्र और केंद्रित प्वाइंट पर रखते हुए ये डिस्पेंसरियां इन लोगों की मदद करेंगी." बीजेपी ने कहा है, "घोषणापत्र में नया प्वाइंट जो हमने जोड़ा है, वह स्टार्ट-अप को आर्थिक मदद करना है. इससे युवाओं को अधिक छोटे व्यवसायिक विचारों में शामिल होने में मदद मिलेगी. इसी तरह 17 अन्य वादे हैं, जिन्हें घोषणापत्र में शामिल किया गया है."
ये भी पढ़ें- Delhi: मां, दादी, बहन और पिता की चाकू घोंपकर की हत्या, कुछ दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र से लौटा था युवक
वचन पत्र में बीजेपी ने किया है हर झुग्गी वालों को घर देने का वादा
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली बीजेपी ने चौथी बार एमसीडी चुनाव जीतने की उम्मीद में कमर कस ली है. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने 10 नवंबर को वचन पत्र जारी किया था. वचन पत्र में बीजेपी ने कहा था कि दिल्ली के लोगों को साफ पानी देना हमारी प्राथमिकता है. हर घर को नल से पानी देंगे. साथ ही बीजेपी ने अपने वचन पत्र में हर झुग्गी वालों को घर देने का वादा किया था. गौरतलब है कि दिल्ली की 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है और 7 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.