Gautam Gambhir Attacks on CM Kejriwal: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव से पहले कचरा डालने के स्थलों (लैंडफिल साइट) को चुनावी मुद्दा बनाए जाने पर बीजेपी (BJP) सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. गौतम गंभीर ने पूछा है कि अरविंद केजरीवाल पिछले आठ साल से कहां थे? उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल (Ghazipur Landfill) स्थल पर किया गया काम इस बात का उदाहरण है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एमसीडी कैसे बदलाव ला सकती है.


पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि पिछले आठ साल में हमने सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हर चीज के लिए केंद्र को दोष देते सुना है, लेकिन किसी ने उनसे यह नहीं पूछा कि सीएम के तौर पर उनकी क्या जिम्मेदारी है? गौतम गंभीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सामने आना चाहिए और इस बारे में बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग खुद देख सकते हैं कि तीन साल पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट क्या थी और अब क्या हो गई है. उन्होंने दावा किया कि इसकी ऊंचाई कम से कम 50 फुट कम हुई है. गौतम गंभीर ने आठ साल बाद संबंधित स्थल पर सीएम अरविंद केजरीवाल के दौरे पर भी सवाल उठाया.


सीएम केजरीवाल के पास जवाब देने का शिष्टाचार भी नहीं: गौतम गंभीर 
गौतम गंभीर ने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि पिछले आठ साल से दिल्ली के सीएम कहां थे? मैंने इस पर काम करने और समाधान निकालने के लिए 2020 में एक पत्र लिखा था, लेकिन उनके पास जवाब देने का शिष्टाचार भी नहीं है. आठ साल में एक भी वैक्यूम क्लीनर नहीं. सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या किया है?" गौरतलब है कि गाजीपुर के अलावा दो अन्य लैंडफिल स्थल ओखला और भलस्वा में स्थित हैं. इस दौरान उन्होंने ने यह भी कहा कि आप सरकार की आबकारी नीति को वापस लिया जाना ही सबकुछ बताने के लिए काफी है. आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने पिछले महीने गाजीपुर लैंडफिल का दौरा किया था और कहा था कि एमसीडी चुनाव कचरे के मुद्दे पर लड़ा जाएगा और चुनाव में विजयी होने पर पांच साल में दिल्ली को साफ-सुथरा बना दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- नमूना और आतंकवाद का हितैषी बताने पर केजरीवाल का CM योगी पर पलटवार, जानें- क्या दिया जवाब?