Delhi MCD Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज की मौत पर आप पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हमला बोला है. बीजेपी सांसद ने कहा कि आप कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज की आत्महत्या नहीं वो हत्या है. बीजेपी सांसद ने कहा कि किसी के मौत पर राजनीति नही होनी चाहिए ये हम समझते है. ऐसे केस किसी की मौत ना हो इसकी चिंता करनी जरूरी है.


आप सभी जानते है कल एक व्यक्ति ने आत्महत्या की लेकिन में मानता हूं ये हत्या है. मनोज तिवारी ने कहा कि वो आप के कार्यकर्ता है और टिकट के दावेदार थे. मगर जिस प्रकार की सारे प्रमाण और बातें सामने आ रही है ये आत्महत्या नहीं है. मुझे पता चला संदीप भारद्वाज जिनको आम आदमी पार्टी से टिकट का भरोसा दिया गया, उस जगह से जिसको टिकट दिया वो पैसे पर बेच दिया. ऐसी स्तिथि में संदीप उसको सहन नहीं कर पाए.


वहीं मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल की हत्या को लेकर दिए बयान पर भी जवाब दिया. बीजेपी सांसद ने कहा मैंने केवल केजरीवाल की सुरक्षा के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है. उनके विधायकों को पीटा जा रहा है और पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है, स्थिति मेरे लिए चिंता का विषय है. AAP द्वारा हत्या और हत्या की धमकी की यह स्क्रिप्ट पुरानी है, केवल साल बदलते हैं, उनके आरोप वही रहते हैं.


संदीप भारद्वाज की आत्यहत्या पर सीएम केजरीवाल ने जताया दुख


आप कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज की आत्यहत्या को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दुख व्यक्त किया. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- "दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज जी की आकस्मिक मृत्यु बेहद दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान दें. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं और पूरी पार्टी इस मुश्किल वक्त में संदीप जी के परिजनों के साथ खड़ी है."


AIIMS का सर्वर डाउन होने के बीच अस्पताल का बड़ा फैसला, डिस्चार्ज और एमडिट के लिए करना होगा ये काम