MCD Election: AAP के स्टार प्रचारकों लिस्ट में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का नाम, BJP ने साधा निशाना
MCD Election 2022: बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि भगवान को अपशब्द कहने वाले राजेंद्र पाल गौतम एमसीडी चुनाव में आप के स्टार प्रचारक होंगे. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी निशना साधा.
Delhi MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए अपने 30 स्टार कैंपेनर्स के नाम की घोषणा की. एमसीडी चुनाव के लिए आप ने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को भी शामिल किया है. इसको लेकर बीजेपी ने आप पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का 'हिंदू विरोधी' चेहरा फिर से बेनकाब हुआ है, लेकिन बहुत जल्द ये समाज को आपको बताएगा कि इस तरह से हिंदू धर्म के देवी देवताओं को गाली देने का परिणाम क्या हो सकता है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बेनकाब हो गए हैं, वह 'हिंदू विरोधी' हैं क्योंकि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले राजेंद्र पाल गौतम को एमसीडी चुनाव के लिए आप का स्टार प्रचारक बनाया गया है.
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर आप पर निशाना साधा. तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लिखा- "भगवान राम और कृष्ण को अपशब्द कहने वाले राजेंद्र पाल गौतम MCD चुनाव में AAP के स्टार प्रचारक होंगे. इस से बड़ा केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा क्या होगा. औरंगजेब भी आज केजरीवाल को देख कर गर्व महसूस कर रहा होगा."
विवाद के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि आप नेता राजेंद्र पाल गौतम ने पिछले महीने एक धार्मिक रूपांतरण कार्यक्रम में भाग लेने पर विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था. आरोप है कि इसमें हिंदू देवताओं का कथित तौर पर अपमान किया गया था.
30 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, गोपाल राय, संजय सिंह, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, राज कुमार आनंद, राघव चड्ढा, सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता, हजभजन सिंह, हरपाल सिंह चीमा, हजोत सिंह बैंस, अमन अरोड़ा, पंकज गुप्ता, दुर्गेश पाठक, दिलीप पाण्डेय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, आदिल अहमद खान, राजेंद्र पाल गौतम, सोमनाथ भारती, राखी बिड़ला, संजीव झा, जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार, विशेष रवि, मदन लाल और शहनाज हिंदुस्तानी का नाम शामिल है.
MCD Election: AAP ने जारी की स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट, पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का भी नाम