BJP Sankalp Patra: बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, हर्षवर्धन, हंस राज हंस और प्रवेश वर्मा ने ये संकल्प पत्र जारी किया है.
इसमें पांच रुपये में खाना, स्मार्ट स्कूल, पांचवी की मेधावी छात्राओं को मुफ्त साइकिल सहित किए कई वादे किए गए हैं. बीजेपी ने संकल्प पत्र में निगम की सुविधाएं मोबाइल और डिजिटल माध्यम से दिए जाने के साथ सरकार बनने पर 100 दिन के अंदर एमसीडी एप पर सभी जानकारी देने की बात कही है.
Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट ने रेप के आरोपी को नहीं दी जमानत, शादी का आश्वासन देकर किया था यह काम
गरीबों को आवास और स्वरोजगार का वादा
बीजेपी ने संकल्प पत्र में वादा किया है कि केंद्र सरकार की मदद से 5 सालों में दिल्ली में 7 लाख गरीबों को आवास देंगे. इसके अलावा युवाओं के लिए एक लाख स्वरोजगार के अवसर बनाने का भी वादा किया है. 1 अप्रैल 2023 से फैक्ट्री लाइसेंस समाप्त करेंगे. बीजेपी ने संकल्प पत्र में दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण में योगदान देने का भी वादा किया है. साथ ही सभी झुग्गी झोपड़ी निवासियों को पक्के मकान देने के भी वादे किए गए हैं.
5 रुपये में भोजन की सुविधा
सभी साप्ताहिक बाजारों को नियमितीकरण करने का भी वादा किया है. गृह निर्माण के नियम को सरल करने की बात कही है. इसके साथ-साथ महिलाओं द्वारा संचालित 50 अन्नपूर्णा रसोई को स्थापित करने का भी वादा किया गया है, जिसमें 5 रुपये में भोजन की सुविधा मिलेगी. बीजेपी ने संकल्प पत्र में कहा है कि निगम की स्वास्थ्य सुविधाओं का आधुनिकीकरण करेंगे और उन्हें जनऔषधि केंद्रों से जोड़ेंगे.
स्कूलों में सीसीटीवी नेटवर्क
बीजेपी ने संकल्प पत्र में कहा है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी नेटवर्क लगेंगे. पांचवी की मेधावी छात्राओं को मुफ्त साइकिल, पांचवी के बाद उच्च शिक्षा के लिए मासिक स्कॉलरशिप मिलेगी. 2027 तक हर जोन में मल्टीलेवल पार्किंग होगी. वहीं सभी पार्कों में 1000 छठ घाट और वाटर बॉडीज स्थापित होंगे.