(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 232 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान
Delhi MCD Polls 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. एमसडी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 232 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने 232 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. अभी बीजेपी बहुत जल्द ही 18 उम्मीदवारों के नाम का भी एलान करेगी. क्योंकि नगर निगम चुनावों के लिए 14 नवंबर उम्मीदवारों के नामांकन का आखिरी दिन है. इसलिए रविवार के दिन यानी 13 नवंबर तक सभी उम्मीदवारों के नामों का एलान हो जाएगा.
दिल्ली बीजेपी की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट के अनुसार वार्ड नंबर 1 नरेला (M) से केशरानी खत्री, वार्ड नंबर 2 बांकनेर से विनोद भारद्वाज, वार्ड नंबर 3 होलंबी कलां (W) से अर्चना, वार्ड नंबर 4 अलीपुर से योगेश राणा, वार्ड नंबर 5 बख्तावरपुर से जनता देवी, वार्ड नंबर 6 बुराड़ी से अनिल त्यागी, वार्ड नंबर 7 कादीपुर से उर्मिला, वार्ड नंबर 8 मुकुंदपुर से गुलाब सिंह राठौर, वार्ड नंबर 9 संत नगर से रेखा रावत, वार्ड नंबर 10 झडोदा से ब्रिजेश राय, वार्ड नंबर 11 तिमारपुर से अमर लता सांगवान, वार्ड नंबर 12 मलका गंज से रेखा अमरनाथ जाटव, वार्ड नंबर 13 मुखर्जी नगर से सरदार राजा इकबाल सिंह, वार्ड नंबर 14 धीरपुर से नीलम बुधिराजा, वार्ड नंबर 15 आदर्श नगर से अनुभव धीर को टिकट मिला है.
MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को होगी वेटिंग
बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए 22 सदस्यों की कमेटी बनाई है. बीजेपी की इस कमेटी में दिल्ली के सभी सात सांसद, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, एमसीडी चुनाव संयोजक आशीष सूद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल, सतीश उपाध्याय, प्रदेश के तीनों महामंत्री और दिल्ली के प्रभारी और सह प्रभारी शामिल हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी 11 नवंबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. आप ने अपनी पहली लिस्ट में 134 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 250 सीटों पर मतदान होगा. इन सभी सीटों पर 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसका रिजल्ट 7 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.