Delhi News: दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election) का बिगुल बज चुका है. दिल्ली नगर निगम के चुनावों को लेकर सभी दलों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी चुनावों के लिए पार्टी के स्टार  प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में पार्टी के 40 नेताओं को शामिल किया गया है.


लिस्ट में इन नेताओं के नाम


जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, आदेश गुप्ता, बैजयंत पांडा, अल्का गुर्जर, रामवीर सिंह विधूडी, हर्ष वर्धन, मीनाक्षी लेखी, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, हंसराज हंस, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूडी, गजेंद्र शेखावत, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, सर्बानंद सोनोवाल, राधा मोहन सिंह, जितेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, अनुराग सिंह ठाकुर, योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर, पुष्कर सिंह धामी, जयराम ठाकुर, केशव प्रसाद मौर्य, हेमा मालिनी, सुशील मोदी, रवि किशन, संबित पात्रा, श्री सिद्धार्थन, दुष्यंत कुमार गौतम, मंजीत सिंह सिरसा, एल मुरूगन, अन्नामलाई, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), विजय गोयल और संजीव बाल्यान का नाम शामिल है.


इस चुनाव में बीजेपी और आम आदमी के बीच मुख्य लड़ाई है. बता दें कि बीते 15 सालों से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है. एक तरफ जहां बीजेपी एक बार फिर एमसीडी में भगवा लहराने का दावा कर रही है. वहीं अरविंद केजरीवाल की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी इन चुनावों में इस बार बीजेपी को पटखनी देने का दावा किया है. 





1 हजार से अधिक नामांकन पत्र खारिज
वहीं एमसीडी चुनाव के लि 2 हजार से अधिक नामांकन हुए थे, हालांकि अब 1,100 से अधिक नामांकन पत्र जांच के बाद खारिज कर दिए गए हैं. एमसडी चुनाव के नामांकन की संख्या को लेकर बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस के उम्मीदवारों की संख्या 250 से नीचे हो गई है. एमसीडी के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 2,021 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. आंकड़ों के अनुसार रात 10 बजे तक वैध नामांकन पत्रों की संख्या 1,405 थी, जबकि 1,115 को खारिज कर दिया गया. वहीं दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों वाले एमसीडी में 125 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. एमसीडी के 250 वार्डों पर होने वाले चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे.


यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: होटल मैनेजमेंट का स्टूडेंट रहा आफताब जानता था तेज चाकू चलाना, मांस काटने की भी ली थी ट्रेनिंग