BJP Nukkad Natak: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (Delhi Municipal Corporation Election 2022) के लिए पार्टियों ने अपने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ उम्मीदवारों की ओर से लोगों के घर-घर जाकर वोट की अपील की जा रही है. वही पार्टी की तरफ से अनेक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से वोटरों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. बुधवार से बीजेपी (BJP) की तरफ से राजधानी में दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नुक्कड़ सभाओं की शुरुआत कर दी गई है.

 

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी बुधवार से वोटरों को प्रभावित करने के लिए जादूगरों की फौज उतार रही है. एमसीडी चुनाव के लिए बुधवार को बीजेपी ने पहला नुक्कड़ नाटक राजीव चौक के मेट्रो गेट नंबर 6 पर किया. इस नुक्कड़ नाटक में 7 से 8 की संख्या में युवाओं की टोली शामिल हुई, जिसमें अभिषेक, विनय, काजल, सौरभ और अनिल शामिल थे. लगभग 10 मिनट के इस नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में वहां पर लोग पहुंच गए. इन युवाओं ने बीजेपी के एमसीडी में किए गए कार्यों को अपनी कलाकारी के माध्यम से लोगों के सामने रखा.

 


 

हर दिन 8 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक करने का लक्ष्य

इस बीच दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण, गंदगी और भ्रष्टाचार के लिए आम आदमी पार्टी पर अपने इस नाटक के माध्यम से तीखा हमला किया. 250 में से दिल्ली के ज्यादातर वार्ड में इस नुक्कड़ नाटक को लेकर बीजेपी ने पहुंचने की तैयारी की है. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता अनिल ने कहा कि बुधवार से इस नुक्कड़ नाटक की शुरुआत हो रही है. इसके माध्यम से पार्टी की ओर से एमसीडी में किए गए कार्यों को दिल्ली के सामने रखा जाएगा. हर दिन लगभग 8 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक करने के लक्ष्य निर्धारित हैं. राजीव चौक के बाद इसी क्षेत्र के B, C, D और F ब्लॉक में बुधवार को ही नुक्कड़ नाटक होंगे.

 

जानिए क्या बोले नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकार?

वहीं कलाकार अभिषेक ने भी एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि वह थिएटर आर्टिस्ट हैं. बीजेपी की तरफ से उनको यह जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें उनके कार्यों को रखने के लिए अपनी टीम के साथ जनता के सामने जाएंगे और नाटक के माध्यम से लोगों को जोड़ने का प्रयास करेंगे. बदलते दौर में लोकसभा, विधानसभा और निचली इकाई में चुनाव प्रचार-प्रसार के तरीके भी बदल रहे हैं. बैलेट पेपर से ईवीएम तक का सफर तय कर चुका देश में अब प्रत्याशी प्रचार के लिए जनसभा के साथ डिजिटली तरीके से जुड़ने की भी कोशिश कर रहा है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के बीच प्रत्याशियों की सोशल मीडिया पर सक्रियता अधिक देखी जा रही है. वहीं पहले की तुलना में नुक्कड़ नाटक, जनसंवाद कार्यक्रम, व्यंगतामक प्रचार सामग्री को एक अलग अंदाज में जनता के सामने पार्टियां प्रस्तुत कर रही हैं.