Delhi MCD Election 2022: नगर निगम चुनावों में जीत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली (Delhi) इकाई शहर के लोगों को उनके घर पर निगम की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक मोबाइल ऐप डेवलप करेगी. दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए बीजेपी घोषणापत्र समिति के समन्वयक सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 


बीजेपी के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीजेपी दिल्ली नगर निगम को 'कागज मुक्त' बनाएगी और अगले साल 31 मार्च तक 'माई एमसीडी' मोबाइल ऐप विकसित करेगी ताकि लोगों को निगम की सुविधाएं घर बैठे मिल सकें. उन्होंने कहा कि इससे पहले 'वचनपत्र' में बीजेपी की दिल्ली इकाई ने झुग्गी-बस्तियों में रहने वालों को 'जहां झुग्गी वहीं मकान' नीति के तहत फ्लैट मुहैया कराने का वादा किया था और भूमिहीन शिविर के निवासियों को 3,024 फ्लैट आवंटित किए गए हैं.


ये भी पढ़ें- Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई को HC तैयार, 12 दिसंबर की तारीख तय


एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को होनी है वोटिंग
बीजेपी ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए अभी तक अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है. बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, "हमारे पोर्टल और व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से दिल्ली के 61,000 से ज्यादा लेागों ने सुझाव भेजे हैं. बीजेपी की थीम ‘सबकी दिल्ली, सबके सुराज’ लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है. सतीश उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी व्यापारियों, निवासी कल्याण एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), औद्योगिक संगठनों, युवाओं, महिलाओं और गांवों में रहने वाले लोगों सहित सभी से चुनावी घोषणापत्र के संबंध में सलाह मांग रही है. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी.