Delhi MCD Election 2017 Result: दिल्ली नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजधानी का सियारी पारा अपने चरम पर है. पिछले 15 साल से एमसीडी में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार भी जीत के लिए पुरजोर तैयारी कर रही है. वहीं दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी अब नगर निगम चुनावों में भी 'झाड़ू' चलाना चाह रही है. मैदान में कांग्रेस भी है, वह उसकी भी रणनीति तैयार है. 


एमसीडी चुनाव 2022 के लिए आप और कांग्रेस ने अपने सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस बार का मकुबाला त्रिकोणीय माना जा रहा है. जहां कांग्रेस केंद्र और दिल्ली की सत्ता से दूर है तो वहीं इस समय आप विवादों में फंसी हुई है. वहीं अगर पिछले 2017 के एमसीडी चुनावों की बात की जाए तो बीजेपी ने मनोज तिवारी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा कांग्रेस की कमान उस समय अजय माकन के हाथों में थी लेकिन पार्टी कुछ ही सीटों पर अपनी जीत हासिल कर पाई थी.


परिसीमन लागू होने से घटी वार्डों की संख्या


दिल्ली नगर निगम के चुनाव में इस बार नया परिसीमन लागू हुआ है, जिससे वार्डों की संख्या घट गई है. पिछले चुनाव के समय दिल्ली में 272 वार्ड थे लेकिन अब नया परिसीमन लागू होने के बाद इन वार्डों की संख्या 250 रह गई है. जहां पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में था तो वहीं अब यह एक हो गया है जिससे अब एमसीडी में तीन मेयर नहीं एक मेयर ही होगा. 
 
साल 2017 के एमसीडी चुनाव का ये था गणित


दिल्ली नगर निगम के लिए साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 181 सीटों पर जीत दर्ज करके पिछले 2 चुनावों की जीत बरकरार रखा था. वहीं इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रही आप को 48 सीट और कांग्रेस को 30 सीट मिली थीं, इसके अलावा 11 सीट अन्य के खाते में आई थीं. 


Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव प्रचार के लिए आज AAP भरेगी हुंकार, सीएम अरविंद केजरीवाल पहाड़गंज में करेंगे जनसंवाद