Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए इन 2 दिनों तक नामांकन नहीं कर सकते हैं प्रत्याशी, चुनाव आयोग ने बताई ये वजह
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो गई थी. वहीं नगर निगम के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि 7 दिसंबर को रिजल्ट आएगा.
Delhi MCD Election 2022 Nomination: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में नगर निगम (Municipal Corporation) के चुनावों के लिए नामांकन जारी हैं. हालांकि, 12 और 13 नवंबर को प्रत्याशी नामांकन नहीं कर पाएंगे. दरअसल, इन दोनों दिन पब्लिक हॉलिडे की वजह से नामांकन नहीं किए जाएंगे. शुक्रवार के बाद नामांकन का आखिरी दिन सोमवार है. इसे लेकर दिल्ली राज्य निर्वाचन आयुक्त (Delhi State Election Commissioner) ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं.
दिल्ली राज्य निर्वाचन आयुक्त ने 14 नवंबर को नामांकन केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम रखने के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि अभी तक कुल 7 स्वतंत्र उम्मीदवारों के ही नामांकन हुए हैं. इससे पहले दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 नवंबर को घोषणा की थी कि एमसीडी चुनाव को लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी, जबकि वोटों की गिनती 7 दिसंबर को की जाएगी. दिल्ली राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव की ओर से तारीखों की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. इसके बाद 7 नवंबर से उम्मीदवारों के नामांकन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी.
एमसीडी चुनाव का पूरा शेड्यूल
- 7 नवंबर से शुरू हो चुका है एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन
- 14 नवंबर है नामांकन की आखिरी तारीख
- 19 दिसंबर को प्रत्याशी नाम ले सकते हैं वापस
- 4 दिसंबर को होगी एमसीडी चुनाव के लिए होगी वोटिंग
- 7 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव का आएगा रिजल्ट
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम का नए सिरे से परिसीमन होने के बाद यह पहला चुनाव है. दिल्ली नगर निगम में 250 वार्डों के लिए चुनाव हो रहा है. ऐसे में एमसीडी चुनाव में इस बार 22 वार्ड कम हो गए हैं. पिछली बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में 272 वार्ड पर मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022 : एमसीडी चुनाव में बसपा भी ठोकेगी ताल, इन वार्ड्स से प्रत्याशियों का किया एलान