Delhi MCD Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम चुनाव के लिए 'केजरीवाल की 10 गारंटी' का ऐलान कर दिया है. 'केजरीवाल की 10 गारंटी' की घोषणा करने पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव का इंतजार चल रहा है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. ये गारंटी जो हम देते हैं, वो कभी टूटती नहीं है. हमारी गारंटी फेविकोल की तरह है. बाकी लोग नाम बदलते रहते हैं. नतीजे आने के अगले दिन ही अपना मैनिफेस्टों फाड़ के फेंक देते हैं.


सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पिछली बार कहा कि फंड केजरीवाल से नहीं लेंगे, केन्द्र से लेंगे, जबकि पूरे 5 साल मुझे गाली देते रहे. हमने बहुत पैसे दिए. इनके नबंर 2 नेता आए और बोले कि केजरीवाल पैसा नहीं देता, ये तो पहली बार हुआ कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार से पैसा माग रही है. उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ खत्म करने की बात कही थी, लेकिन कुछ काम नहीं किया, अब कह रहे हैं, ये हो ही नहीं सकता.


ये भी पढ़ें- MCD Election 2022: MCD चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा BJP और AAP की गलतियों का फायदा! दिल्ली की जनता ने दिए चौंकाने वाले संकेत


भ्रष्टाचार ये करते हैं और जेल सत्येन्द्र जैन को भेजते हैं: सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही, लेकिन कुछ काम नहीं हुआ. टिकटें काट दीं, तो कैसे केवल टिकटें काटने से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा. भ्रष्टाचार ये करते हैं और जेल सत्येन्द्र जैन को भेजते हैं. उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोगों की जीना हराम कर रखा है. योग क्लास बंद करवा दी. योग कौन बंद करवाता है.


उन्होंने कहा कि  मैंने कहा कि नहीं बंद होगी, चाहे जो हो जाए और हमने शुरू करवाई. घर-घर राशन पंहुचाने की योजना रुकवाई. रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ रुकवाया. मैं लोगों से कहना चाहता हूं, काम रोकने वालों को वोट मत देना, काम करने वालों को वोट देना."