CM Kejriwal 10 Guarantee: एमसीडी चुनाव (MCD Election) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को 'केजरीवाल की 10 गारंटी' को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले सीएम ने कहा कि हम जो कहते है वो करते है, हम फेविकॅाल की जोड़ की तरह हैं जो टूटते नहीं . दूसरी पार्टी वाले वचन पत्र जारी करते है, लेकिन इनकी नियत साफ नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मुझे गाली देने के अलावा एमसीडी को एक पैसा नहीं दिया.
केजरीवाल ने कहा कि भष्ट्राचार करते है ये लोग और जेल भेजते है सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार के काम रोकने में और दिल्ली वासियों की हालात खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सीएम ने कहा कि इन्होंने कहां था कुड़े के पहाड़ खत्म कर देंगे, और हर गली दिल्ली की कचरे मुक्त होगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ये सारे वादे झुठे करते है, सारे मार्केट में कुड़ा भरा पड़ा है. AAP नेता ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार कहती है कि राज्य सरकार हमें पैसा नहीं देती, ये कहते हुए भी इनको शर्म नहीं आती है.
ये हैं आप की 10 गांरटियां
- दिल्ली को सुंदर बनाएंगे
- तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेंगेभष्ट्राचार मुक्त एमसीडी होगी
- पार्किंग की समस्याओं को मुक्ति दिलाएंगे
- आवार पशुओं से दिल्ली को मुक्ति दिलवाएंगे
- नगर निगम की गलियों को सही करवाएंगे
- नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक करवाएंगे
- नगर निगम के सारे पार्क को शानदार बनाएंगे
- सारे कच्चे कर्मचारी को पक्का किया जाएगा,
- व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे
- रेडी - पटरी वालों को वैंनिंग जोन बनाएंगे, उनको भी भष्ट्राचार से मुक्त बनाएंगे
जो गारंटी हम देते हैं वो कभी टूटती नहीं - केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि MCD चुनाव का इंतज़ार चल रहा है. हम जो कहते हैं वो करते हैं. ये गारंटी जो हम देते हैं वो कभी टूटती नहीं है. फेवीकोल की तरह है हमारी गारंटी. बाक़ी लोगों नाम बदलते रहते हैं. नतीजे आने के अगले दिन ही अपना मैनिफ़ेस्टों फाड़ के फेंक देते हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछली बार कहा कि फंड केजरीवाल से नहीं लेंगे केन्द्र से लेंगे जबकि पूरे 5 साल मुझे गाली देते रहे. हमने बहुत पैसे दिये. इनके नबंर 2 नेता आये और बोले की केजरीवाल पैसा नहीं देता ये तो पहली बार हुआ कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार से पैसा माँग रही है कूड़े के पहाड़ ख़त्म करने की बात कही थी. लेकिन कुछ काम नहीं किया अब कह रहे हैं ये हो ही नहीं सकता.
AAP संयोजक ने कहा कि भ्रष्टाचार ख़त्म करने की बात कही. लेकिन कुछ काम नहीं हुआ टिकटें काट दी तो कैसा केवल टिकटें काटने से भ्रष्टाचार ख़त्म हो जायेगा. भ्रष्टाचार ये करते हैं और जेल भेजते हैं सत्येन्द्र जैन को. दिल्ली के लोगों की जीना हराम कर रखा है. योग क्लास बंद करवा दी. योग कौन बंद करवाता है. मैंने कहा नहीं बंद होगी चाहे जो हो जाये और हमने शुरू करवाई. घर-घर राशन पंहुचाने की योजना रुकवाई. रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ रूकवाया. मैं लोगों से कहना चाहता हूँ काम रोकने वालों को वोट मत देना, काम करने वालों को वोट देना.